अगस्ता घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना को प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी में किया गिरफ़्तार

ADVERTISEMENT

अगस्ता घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना को प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी में किया गिरफ़्तार
social share
google news

मोजर बेयर बैंक घोटाले के मामले में राजीव सक्सेना की भूमिका की जांच चल रही थी जब मोजर बेयर के मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही इस मामले के आरोपी रतुल पुरी को गिरफ्तार कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक सक्सेना दुबई से अपना बिजनेस चलाता था। वो अपनी मैट्रिक्स ग्रुप की आड़ में हवाला ऑपरेशन का काम करता था।

इसी कंपनी की आड़ में उसने अगस्ता वेस्टलैंड और मोजर बेयर बैंक घोटाले के पैसे को ठिकाने लगाया था। जब सीबीआई ने मोजर बेयर बैंक घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की तो प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी जांच शुरु कर दी। सेंट्रल बैंक की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मोजर बेयर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

सेंट्रल बैंक ने अपनी शिकायत में कहा था की मोजर बेयर कंपनी के निदेशकों ने झूठे दस्तावेज लगाकर बैंक से 354.51 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। मोजर बेयर ने फर्जी तरीके से अलग-अलग बैंकों से 7979.30 करोड़ की रकम लोन पर ली थी। इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने अपने ऐशोआराम और रतुल पुरी की कंपनी हिंदुस्तान पॉवर में ट्रांस्फर करने के लिए किया।

ADVERTISEMENT

ATM को ‘ठगने’ वाले सुपर नटवरलाल : बैंक खाते से 1 रुपये भी नहीं कटे और ATM से निकाल लिए 23 लाख कैश

जांच में ये बात सामने आई है कि रतुल पुरी ने कई हवाला ऑपरेटरों के साथ मिलकर कई जगह पर बैंकों से ली गई रकम को लगाया। उसने कई फैक्ट्रियों को खरीदने में इसका इस्तेमाल किया।

साथ ही बैंकों से मिली रकम का इस्तेमाल मोजर बेयर के निदेशकों ने अपनी अय्याशी के लिए भी किया। इसके लिए हवाला ऑपरेटर राजीव सक्सेना ने दुबई की एक बैंक का क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराया था।

ADVERTISEMENT

इस क्रेडिट कार्ड से 31.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए जिनका इस्तेमाल दुनिया भर के महंगे होटलों में छुट्टी मनाने से लेकर प्राइवेट जैट किराये पर लेने से लेकर नाइट क्लब के खर्चे शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

राजीव सक्सेना एक और बैंक फ्राड केस में शामिल है जिसमें आरजेडी के विधायक अमरेन्द्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय पहले ही गिरफ्तार कर चुका है।

कुंद्रा की कंपनी और विदेशी कंपनी के बैंक एकाउंट्स से पुलिस को मिले अहम सबूतकाली हल्दी के नाम पर चल रहा है ठगी का धंधा करोड़ों के फायदे का ख़्वाब दिखाकर लगाते हैं चूना!दक्षिण की इस हीरोइन के पति पर लगा है 200 करोड़ की ठगी का इल्जाम!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜