दिल्ली को दहलाने की साज़िश: बंद मकान से IED बरामद, दूसरी बार इस आतंकी संगठन ने ली ज़िम्मेदारी

ADVERTISEMENT

दिल्ली को दहलाने की साज़िश: बंद मकान से IED बरामद, दूसरी बार इस आतंकी संगठन ने ली ज़िम्मेदारी
social share
google news

दिल्ली को दहलाने की गहरी साज़िश

LATEST CRIME: देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साज़िश का पर्दाफ़ाश हो गया जब पुलिस ने तलाशी के दौरान सीमापुरी इलाक़े के एक मकान में IED बम बरामद कर लिया। खुलासा हुआ है कि इस विस्फोटक को तैयार करने और रखने की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवात हिन्द ने ले भी ली है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को सीमापुरी इलाक़े के एक मकान में एक खुफिया इत्तेला के आधार पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस की टीम को वहां से एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ जिसमें एक IED रखा हुआ था।

ADVERTISEMENT

टेलीग्राम में ली ज़िम्मेदारी, दी चेतावनी

LATEST CRIME NEWS: पुलिस की टीम ने जब इस विस्फोटक को बरामद किया उसके थोड़ी ही देर बाद आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवात हिन्द ने टेलीग्राम पर इस पूरी साज़िश की जिम्मेदारी ली। अपने मैसेज में MGH ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये हमारी आखिरी कोशिश नहीं है।

ADVERTISEMENT

हम तो बस ये देख रहे थे कि दिल्ली का पुलिस महकमा कितना मुस्तैद है। हमारी कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी। और इत्तेफाक़ से अगली बार कोई तकनीकि ख़राबी भी नहीं होगी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने सीमापुरी इलाक़े में मिले इस बम को जनवरी के महीने में दिल्ली की गाजीपुर मंडी के पास मिले विस्फोटक से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है। क्योंकि इत्तेफाक से उस विस्फोटक को रखने की ज़िम्मेदारी भी MGH ने ही ली थी।

NSG ने इस तरह किया विस्फोटक निष्क्रिय

LATEST DELHI CRIME:सीमापुरी में ये विस्फोटक जिस मकान के कमरे में मिला वहां तीन लड़के किराये पर रहा करते थे। हालांकि पुलिस को अभी तक तीनों ही लड़के नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस को दोपहर क़रीब दो बजे इत्तेला मिली थी।

उसी खबर के सहारे पुलिस सीमापुरी के उस मकान तक पहुँची। पुलिस ने जिस घर पर छापा मारा वो पहले से ही बंद था। तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में रखे बैग में सील पैक सामान मिला, जो संदिग्ध लग रहा था। बाद में जांच के बाद पुलिस को बैग से तीन किलो वज़न का विस्फोटक मिला

विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने इसकी इत्तेला NSG कमांडो यूनिट को दी। NSG कमांडो ने दिलशाद गार्डन के विस्फोटक को एक खुले पार्क के एक आठ फुट गहरे गड्ढ़े में निष्क्रिय किया जिसकी वजह से आवाज़ कम हुई और दहशत कम फैली। लेकिन पुलिस की तफ्तीश बंद नहीं हुई, बल्कि जनवरी महीने में मिले गाजीपुर के विस्फोटक से इस IED को जोड़कर उसका तफ़्सरा किया जा रहा है।

पुलिस को अंदाज़ा है कि इस IED को सीमापुरी के उस मकान में रखने से पहले बाकायदा इलाक़े की रेकी की गई थी। अंदाज़ा है कि इस विस्फोटक को यहां तक लाने वाले और उसे इस मकान में छुपाने वाले अभी भी वहीं इलाक़े में कहीं छुपे हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल संदिग्धों की तलाश कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜