Delhi kanjhawala Case: IPS शालिनी सिंह कर रही इंटरनल इंक्वायरी
Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत के मामले में अब स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह जांच करेंगी । उन्हें सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करने का जिम्मा सौंपा गया है।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत के मामले में अब स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह जांच करेंगी । उन्हें सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसकी रिपोर्ट वो गृह मंत्रालय को देंगीं। आईपीएस शालिनी सिंह ये जांच करेंगी की उस रात कितनी PCR कॉल हुई? और PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?
इसके अलावा शालिनी सिंह जांच करेंगी की 12-13 किलोमीटर तक लड़की को कार से घसीटा गया तो क्यों किसी दिल्ली के जवान की निगाहें उस हादसे पर नहीं पड़ीं? इसके अलावा ये भी पता लगाया जाएगा कि जिस दौरान लड़की को कार से घसीटा गया, उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं? कितने जवान मौजूद थे, क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखा?
ADVERTISEMENT
IPS शालिनी सिंह इस जांच से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान दर्ज करेंगी। इससे पहले आईपीएस शालिनी सिंह ने देर रात जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया वहां के रुट को देखा और समझा।
IPS शालिनी सिंह 1996 बैच की अफसर है। इस वक्त वो दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में पोस्टेड है।
ADVERTISEMENT
उधर, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा गृह सचिव से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे थे। इस बाबत उन्होंने इस केस से संबंधित तमाम जानकारियां साझा की और अब तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
ADVERTISEMENT
Delhi kanjhawala Case: उधर, दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस का बयान सामने आया है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस घटना में एक और लड़की शामिल थी। उसके सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो रहे है।'
उधर, आप पार्टी ने डीसीपी को निलंबित करने की मांग की है। मंगलवार को आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के सीपी संजय अरोड़ा से मुलाकात की और ये मांग रखी।
तीसरे रूसी नागरिक की रहस्यमयी हालात में मौत, ओडिशा पोर्ट पर खड़े जहाज के केबिन में मिला शवADVERTISEMENT