Delhi Crime : दिल्ली के इस प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला

ADVERTISEMENT

Delhi Crime : दिल्ली के इस प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला
social share
google news

 Delhi School Bomb Threat : दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये धमकी इंडियन पब्लिक स्कूल को दी गई है. धमकी भरे ईमेल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई है. इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है.

हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये किसी की शरारत है. हो सकता है कि स्कूल से जुड़े किसी छात्र या दूसरे ने जानबूझकर ऐसे ईमेल भेजा हो. बहरहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

भोपाल के स्कूलों को रशियन गर्ल के नाम से मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले मई 2022 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नामी 11 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया. ये ईमेल पुलिस को एक रशियन गर्ल के नाम से मिला था. इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत स्कूलों में खोजबीन और तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दावा किया कि ये बम की सूचना महज अफवाह थी.

Bhopal Bomb Email News : अब पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है. असल में पुलिस को जिस ईमेल आईडी से धमकी मिली थी वो ईमेल आईडी रशियन गर्ल (Russian Girl) के नाम aleksandtrebuna@gmail.com से थी. जिसमें लिखा था कि पावरफुल बम से 11 स्कूलों को उड़ा दिया जाएगा. ये सभी स्कूल CBSE बोर्ड वाले हैं. इसलिए पुलिस इसका पता लगा रही है. बता दें कि इससे पहले बेंगलुरू के 40 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के भोपाल में मिली धमकी के बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने मीडिया को बताय कि जांच में कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी कहा कि फर्जी ईमेल भेजने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜