जयपुर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, घर से शाम को साइकल चलाने निकला फिर नहीं लौटा

ADVERTISEMENT

जयपुर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, घर से शाम को साइकल चलाने निकला फिर नहीं लौटा
social share
google news

Jaipur Kidnapping Case : राजस्थान के जयपुर से एक बच्चे के रहस्यमय हालात में लापता होने की ख़बर है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. बच्चे की उम्र महज 8 साल है. घटना 11 सितंबर की रात करीब साढ़े 7 बजे की है. बच्चा घर से बाहर साइकल चलाने के लिए गया था.

लेकिन काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पता चला कि घर से कुछ दूरी पर ही बच्चे की साइकल तो मिल गई लेकिन वो लापता था. अब दो दिन हो चुके हैं लेकिन बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर के सांगानेर के एयरपोर्ट रोड की घटना

ADVERTISEMENT

अपहरण की ये घटना रायपुर के सांगानेर में एयरपोर्ट रोड की है. यहां के प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार, लापता हुए बच्चे का नाम 8 वर्षीय कृष्णा शार्दुल शर्मा (Krishna Shardul Sharma) है. बच्चे का परिवार सांगानेर में एयरपोर्ट रोड पर बृजपुरी कॉलोनी में रहता है. बच्चे के पिता का नाम आशुतोष शर्मा है. कृष्णा चौथी कक्षा का छात्र है.

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि कृष्णा 11 सितंबर यानी शनिवार की रात करीब साढ़े 7 बजे तक अपने दादा से पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई करने के बाद उसने दादा से कहा कि थोड़ी देर साइकल चलाने का मन है. इस पर दादा ने कहा कि घर के आसपास ही साइकल चलाकर तुरंत लौट आना.

ADVERTISEMENT

इससे पहले भी वो कई बार साइकल लेकर देर शाम चलाने जा चुका था. इसलिए इस बार भी घरवालों ने उसे जाना दिया. लेकिन करीब आधे घंटे बाद भी वो घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को चिंता होने लगी. सभी लोग घर से बाहर निकलकर उसकी तलास करने लगे. घर से कुछ दूरी पर ही उसकी साइकल मिल गई.

ADVERTISEMENT

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : कोई गोद में उठा ले गया

Jaipur kidnapping news : परिवार के पुलिस को बताया कि घटनास्थल के आसपास में लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कोई व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर ले गया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर दी है. पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.

तालिबान राज में महिलाएं सिर्फ बच्चा पैदा करने वाली मशीन बन जाएंगी, अफ़ग़ान में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस का बयानइस वारदात को देखने के बाद प्रकाश झा ने डाला था फिल्म 'अपहरण' में किडनैपिंग वाला ये सीन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜