BULLDOZER UPDATE : बुलडोजर एक्शन पर फिलहाल रोक नहीं!

ADVERTISEMENT

BULLDOZER UPDATE : बुलडोजर एक्शन पर फिलहाल रोक नहीं!
social share
google news

अनीषा माथुर/संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

BULLDOZER UPDATE : यूपी के लखनऊ हिंसा के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही ये भी कहा कि सभी कार्रवाई कानूनी दायरे में होनी चाहिए।

कोर्ट ने कहा, 'ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि ये बदले की कार्रवाई है। अब ये कितनी सही है, हमें नहीं मालूम। ये रिपोर्ट्स सही भी हो सकती हैं और गलत भी। अगर इस तरह के विध्वंस किए जाते हैं तो कम से कम जो कुछ किया जा रहा है, वह कानून की प्रक्रिया के अनुसार होना चाहिए।'

ADVERTISEMENT

कोर्ट की ओर से की गई इस टिप्पणी पर योगी सरकार की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि क्या अदालत प्रक्रिया का पालन करने वाले निर्देश जारी कर सकती है? इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हम नोटिस जारी कर रहे हैं। आप तीन दिनों में जवाब दाखिल करें। आप सुनिश्चित करें कि इस दौरान कुछ भी अनहोनी न हो।'

जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कोर्ट यूपी सरकार को निर्देश दे कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आगे कोई तोड़फोड़ नहीं किया जाए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜