प. बंगाल: Bikaner Express हादसे में अब तक 9 की मौत, 40 से ज्यादा जख्मी
प. बंगाल में बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner Express) हादसे में अब तक 9 की मौत, 40 से ज्यादा जख्मी, Do read more latest crime news Hindi, क्राइम न्यूज़, क्राइम इन हिंदी, वायरल वीडियो at Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Bikaner-Guwahati Express derails : पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादेस में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है वही, 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। प बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे। इनमें से कुछ पलट भी गए थे।
ऐसे हुई दुर्घटना ?
यह हादसा शाम 5 बजे अलीपुरद्वार मंडल में हुआ। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में 7 लोग NBMCH, 7 मेनगरी आरएच और 28 को जलपाईगुड़ी एसएसएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे के मुताबिक, रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है। इस ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे। स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा, फंसे हुए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी लाया जा रहा है। उधर, असम पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि असम के घायल लोगों की मदद की जा सके। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे के बारे में जानकारी दी। ममता बनर्जी पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक में मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने पीएम को रेल हादसे (train accident) की जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Spoke to Railways Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the train accident in West Bengal. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2022
पीएम ने दुख जताया
इसके बाद पीएम दी ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हादसे की जानकारी ली। पीएम ने ट्वीट किया, ''मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'' उधर, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है, जबकि गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
ADVERTISEMENT
हेल्पलाइन नंबर जारी
ADVERTISEMENT
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है। इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190।
9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट
रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है। इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं।
Train Accident : ट्रेन हादसे में अब तक 5 की मौत, कुल 1200 यात्री थे सवार, हेल्पलाइन नंबर जारीरेल की पटरी पर क्रैश हुआ विमान, ट्रेन आने से पहले पायलट को ऐसे बाहर निकाला गयाADVERTISEMENT