AAP MLA'S Updates : AAP के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं, सच या हवा-हवाई बातें!

ADVERTISEMENT

AAP MLA'S Updates : AAP के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं, सच या हवा-हवाई बातें!
social share
google news

Manish Sisodia/Some AAP MLAs Not in touch With AAP Party: क्या आप पार्टी टूट रही है ? क्या बीजेपी का OPERATION LOTUS कामयाब हो रहा है ? अब ये सवाल उठने लगा है। AAP के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है। ये जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में क्या ये विधायक बीजेपी के साथ मिल गए है या नहीं। ये साफ होगा थोड़ी देर में, जब सारे विधायकों की मीटिंग शुरू होगी। ये मीटिंग सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर सुबह 11 बजे बुलाई है।

सीबीआई ने शराब नीति को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों की गिरफ्तारी तय माना जा रही है। लेकिन कब, ये अभी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच मनीष सिसोदिया ने खुलासा किया था कि बीजेपी आप पार्टी को तोड़ना चाहती है। उन्होंने यहां तक कहा था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी तोड़ कर बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दिया है। साथ साथ सीएम पद का लालच भी दिया है। हालांकि इस बाबत उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया।

उधर, AAP पार्टी ये देखने की कोशिश कर रही है कि क्या उनके MLA वाकई पार्टी से अलग हो गए है या फिर स्थिति कुछ और है।

ADVERTISEMENT

इससे पहले आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए ऑफर करने और धमकाने का आरोप लगाया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜