पहलवान साक्षी मलिक का बृजभूषण सिंह पर संगीन आरोप, नाबालिग पहलवान को डराने धमकाने का लगाया इल्जाम
Wrestlers Case Update: साक्षी मालिक का बड़ा आरोप है कि माइनर पहलवान के परिवार को डराया धमकाया गया जिसके बाद उसने बयान बदला है।
ADVERTISEMENT
Wrestlers Case Update: दो दिन से मीडिया के सवालों से बचते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने फिर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है। साक्षी ने वीडियो जारी करमहासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण को एक बार फिर आरोपी बताते हुए संगीन आरोप गया। साक्षी ने कहा कि बृजभूषण ने खिलाड़ियों का शोषण किया है फेडरेशन के साथ मिलकर कई बड़े घोटाले किए हैं।
लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि फेडरेशन के खिलाफ
साक्षी ने कहा कि हमारा आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है। कांग्रेस से भी नही। जब पहली बार जनवरी में हमने आंदोलन किया था तो उस आंदोलन की परमिशन बीजेपी के 2 लीडर ने दिलाई थी। जिसका सबूत भी है। बीजेपी लीडर तीरथ राणा और बबीता फोगाट ने ली थी। हमने बार-बार कहा कि हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि फेडरेशन के खिलाफ थी।
माइनर पहलवान के परिवार को डराया धमकाया गया
पहलवानों की इस लड़ाई में साक्षी मलिक अपने आप को अकेला महसूस किया। वीडियो में वह बता रही है एक ना होने के कारण प्रशासन इसका फायदा उठाता है। साक्षी मालिक का बड़ा आरोप है कि माइनर पहलवान के परिवार को डराया धमकाया गया जिसके बाद उसने बयान बदला है। माइनर महिला पहलवान जिसने पुलिस के सामने 161 और मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दिया था। उसके परिवार को डराया धमकाया गया जिसके बाद बयान बदला । आप को बताते चलें की हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज FIR को खारिज करने के लिए कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट लगाई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT