UP Crime: दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, चालक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UP Crime: दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, चालक गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र के होंडा चौक के पास एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए यातायात पुलिस के दारोगा समेत तीन लोगों की हत्या करने का का प्रयास किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान रूपचंद के तौर पर हुयी है।

पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हेड कांस्टेबल सत्यदेव कुमार तथा कांस्टेबल सोनू के साथ होंडा चौक पर मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात थे।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि एक डंपर चालक इसी बीच तेजी और लापरवाही से वाहन चलाता हुआ आया, तो उसे डायवर्जन पॉइंट पर रोका गया, लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों की हत्या करने के इरादे से डम्पर उनके ऊपर चढ़ाने लगा।

उन्होंने बताया कि किसी तरह से कूदकर पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜