विशेष समुदाय के खिलाफ फिर की आपत्तिजनक टिप्पणी, यति नरसिंहानन्द के खिलाफ केस दर्ज, सीएम योगी पर भी की थी अभद्र टिप्पणी

ADVERTISEMENT

विशेष समुदाय के खिलाफ फिर की आपत्तिजनक टिप्पणी, यति नरसिंहानन्द के खिलाफ केस दर्ज, सीएम योगी पर भी ...
Photo
social share
google news

MAHARASHTRA CRIME: ठाणे पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने 'आपत्तिजनक' टिप्पणी से एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने को लेकर की गई एक शिकायत पर विवादास्पद महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है।

शिकायत में नरसिंहानन्द सरस्वती पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इजराइल-हमास युद्ध को लेकर अपनी टिप्पणी के जरिए एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के प्रमुख सरस्वती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना), 295ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) और 505(2) (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) समेत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि महंत ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

उसने दावा किया कि सरस्वती की टिप्पणियों ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और उन्होंने दो सामाजिक समूहों के बीच विभाजन पैदा करने की भी कोशिश की है। पुलिस के अनुसार स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर बुधवार को मुंब्रा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜