कौशांबी में तीन दलितों की हत्या, पीएसी के जवान ने रची थी तिहरे हत्याकांड की साज़िश, जवान सहित 8 गिरफ्तार, NSA लगेगा
UP Triple Murder Case: पुलिस के मुताबिक इस घटना में मास्टर माइंड गांव का ही रहने वाला सीएसी में तैनात एक सिपाही है। जिसने पूरी घटना की योजना बनाई थी।
ADVERTISEMENT
कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
UP Triple Murder Case: यूपी के कौशांबी जिले में बीते शुक्रवार को हुए जमीनी विवाद में तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में मास्टर माइंड गांव का ही रहने वाला सीएसी में तैनात एक सिपाही है। जिसने पूरी घटना की योजना बनाई थी। पुलिस ने घटना में शामिल नामजद आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना में आरोपियों ने पिता, दामाद एवं गर्भवती बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एडीजी ने आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई की जायेगी।
पीएसी के जवान ने रची थी तिहरे हत्या कांड की साज़िश
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में अस्थायी थाना बना दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा यह कदम उठाया गया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी- प्रयागराज जोन), भानु भास्कर के निर्देश पर अस्थायी थाना स्थापित किया गया था।
ADVERTISEMENT
जवान सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एडीजी प्रयागराज ने निर्देश दिए हैं कि अस्थायी थाना तब तक स्थापित रहे जब तक गांव में पहले जैसी शांति व्यवस्था बहाल न हो जाए। श्रीवास्तव के अनुसार अस्थाई थाने में एक निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक सहित 60 पुरुष एवं महिला कांस्टेबल (आरक्षी) तैनात किए गए हैं तथा चुनाव सेल में तैनात पुलिस निरीक्षक रोशन लाल को अस्थायी थाना का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्थायी थाने में तैनात किए गए सभी जवान गांव में होने वाली हर गतिविधियों पर पहली नजर बनाए रखेंगे.गांव में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करेंगे। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से बृहस्पतिवार रात हत्या कर दी गयी थी।
NSA के तहत की होगी कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह पत्नी बृजकली (25) के साथ रहता था। उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि तिहरे हत्याकांड में मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष कुमार की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
ADVERTISEMENT
315 बोर की राइफल और दो 215 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता धाराओं147 (उपद्रव का आरोप), 148 (घातक शस्त्रों के साथ उपद्रव),149 (पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह द्वारा विधि विरुद्ध कृत्य), 302 (हत्या), अपराधी कानून संशोधन अधिनियम 1932 (सात), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, (नृशंसता निवारण 3 (2) 5) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत गुड्डू यादव, अरविंद सिंह, अमित सिंह, सुरेश, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह और अजीत सिंह तथा अमर सिंह सहित आठ लोगों को के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की गिरफ्तारी के लिए आठ टीम गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि अन्य लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम नहीं बताया। वही घटना में शामिल एक 315 बोर की राइफल और दो 215 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT