माफिया अतीक के दोनों बेटों की रिहाई का जश्न मनाने वालो पर कसेगा शिकंजा, तलाश में जुटी पुलिस, कुछ लोगों को उठाया
UP CRIME ATIQ MAFIA SON: जिन लोगों ने शोशल मीडिया में उस पोस्ट को डाला था उनका भी पुलिस पता लगा रही है।
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, प्रयागराज
UP CRIME ATIQ MAFIA SON: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद सड़कों पर जश्न मनाने वालो और जो लोग काफिले में शामिल थे उनपर पुलिस की निगाह टेडी हो गई है उनकी तलाश में अब पुलिस जुट गई है उनकी पहचान की जा रही है सूत्रों के मुताबिक जश्न में शामिल कुछ लोगों को पुलिस पूंछतांछ के लिए पुरामुफ्ती थाने ले कर भी आई है,वही जिन लोगों ने शोशल मीडिया में उस पोस्ट को डाला था उनका भी पुलिस पता लगा रही है।
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहज़म और आबान को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया था और अपनी बुआ की कस्टडी में उनको हटवा ले जाया गया लेकिन जिनसे ही उनकी रिहाई हुई तो सड़को पर उनके समर्थकों ने लंबा काफिला निकाल कर जमकर जश्न मनाया,पटाखे फोड़े और घोड़े दौड़ाए,इस काफिले में पुलिस की जीप भी दिखाई पड़ रही थी। शेर इज़ बैक और सुल्तान जैसे गांनो पर रील्स बना कर शोशल मीडिया में डाला गया जो खूब वायरल हुआ,मीडिया में जब खबर चली तो पुलिस के हाँथ पैर फूल गए।
ADVERTISEMENT
रिहाई थी गोपनीय लेकिन समर्थक कैसे हुए इकट्ठा
दरअसल अतीक के दोनों बेटों की रिहाई को पुलिस के लोगों ने गोपनीय रखा था ऐसे में उनकी रिहाई के बारे में लोगों को कैसे पता चला अब इस पर विचार किया जा रहा है ,पुलिस की एक टीम इसका पता करना करने का प्रयास कर रही है कि आखिर सूचना किसने दी और रिहाई के बारे में लोगों को लोकेशन कैसे पता चली।
इस मामले में सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वालों और गाड़ियों के काफिले में शामिल लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है पुलिस को तमाम गाड़ी नंबर भी मिले हैं जिनको पुलिस तलाश रही है।
ADVERTISEMENT
24 घण्टे गावँ में हो रही है निगरानी
ADVERTISEMENT
आपको बता दें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई के बाद दोनों को उनकी बुआ रवीन कुरैशी के सुपुर्द कर दिया गया था और वो उनको हटवा गावँ लेकर चली गई थी। जहां दोनों को रखा गया है वो अशरफ के साडू अरशद का घर है अरशद पीएसी में सिपाही रहा है और हिस्ट्रीशीटर भी है वही उसका बेटा अल्तमश 30 लाख की रंगदारी मांगने में जेल भी जा चुका है। दोनों अब गावँ में ही है । फिलहाल माफिया अतीक के दोनों बेटों एहज़म और आबान की सुरक्षा के लिए दो पुलिस वालों की ड्यूटी 24 घंटे लगाई गई ,वही हटवा गाँव मे एहतियातन सादे वेश में पुलिस तैनात की गई है जिससे ये पता चल सके कि उनसे कौन कोन मिलने की कोशिश में है या उनकी क्या गतिविधियां है।
अतीक आईएस- 227 गैंग में अब 58 नाम और जुड़ेगें
माफिया अतीक अहमद के आईएस 227 गैंग में अब 58 नए नाम की और
इंट्री होगी । जिसमें उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच में अतीक के परिवार ,रिश्तेदारों के कई मददगारों द्वारा उनको हथियार मुहैया कराने वालों और उनको छिपाने में मदद करने वालों के बारे में पता चला था। लेकिन कई लोग अतीक अहमद से जुड़े थे लेकिन उन पर कोई अपराधिक इतिहास नहीं थे ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जा रही है अतीक अहमद के आईएस 227 गैंग में अब तक 137 सदस्य थे लेकिन इसमें से दर्जन भर के आसपास लोगों की मौत भी हो चुकी है मरने वालों की सूची में माफिया अतीक अहमद और माफिया अशरफ भी शामिल है जिसमें पुलिस अब मरने वालों का नाम सूची से हटा रही है और नए नाम को जोड़ा जा रहा है अब पुलिस जल्द ही नए नाम की सूची जारी कर सकती है।
ADVERTISEMENT