कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में महिला की रेप के बाद हत्या, खून से लथपथ मिला शव, बगैर कपड़ों की लाश से सनसनी
UP Crime News: कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल में टिफिन सप्लाई करने वाली महिला की रेप के बाद हत्या, महिला के कमरे में दीवारों पर खून के छींटे थे. महिला पूरी तरह से निर्वस्त्र थी.
ADVERTISEMENT
कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
UP Crime News: कानपुर के काकडे इलाके में 13 तारीख की रात को एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली महिला कमरे में ही खून से लथपथ बेहोश मिली थी. महिला पूरी तरह से निर्वस्त्र थी कमरे की दीवारों में खून के छीटे पड़े थे. महिला की बेटी ने आरोप लगाया की मम्मी के पास अर्जुन यादव अपने तीन दोस्तों के साथ आया था. उसके बाद दो दोस्त मुझे बहाने से दूध दिलाने के लिए बाहर ले गए. जब मैं कमरे में आई तो एक लड़का और निकल कर भाग रहा था और कमरा अंदर से बंद था कमरे के अंदर अर्जुन था इसके बाद दरवाजा खुलवाया गया तो अर्जुन भी निकल कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर पुलिस ने दिखाई लापरवाही
ADVERTISEMENT
कानपुर पुलिस की दिखी लापरवाही पुलिस को जहां हत्या के केस को लिखने में 24 घंटे लगे हैं. वहीं रेप मामले को दर्ज करने में 72 घंटे लगे. पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव को पेश करके मामले का खुलासा करते हुए कहा अर्जुन ने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की और फिर उसने महिला के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. अभी तक पुलिस ने इस हत्या में केवल अर्जुन यादव को ही रेप और हत्या में दोषी माना है बाकी लोगों की जांच कर रही है.
महिला के नाजुक अंगो पर थी चोट
ADVERTISEMENT
पुलिस इस मामले में तीनों लड़कों को थाने में बिठा कर पूछताछ कर रही है. लेकिन उनको अभी गिरफ्तार नहीं किया है ना उनके बारे में कोई जानकारी बता रहे हैं. पुलिस के सामने यह है कि अगर चारों लड़के गए थे कमरे में दारु को बोतल मिली थी वहां शराब की पार्टी हुई थी. ऐसा खुद पुलिस का भी कहना है आरोपी का भी कहना है और पुलिस भी कह रही है कि आरोपी ने महिला के साथ रेप किया तो यह कैसे संभव है कि बाकी तीनों आरोपी दोषी नहीं है क्योंकि लड़की को बहाने से नीचे ले जाना 1 घंटे तक उसको नीचे बहला के रखना. उसके बाद लौट के आना तो महिला की बेरहमी से बेहोश हालत में मिलना उसमें भी एक युवक चिंटू नाम का जो मौके से भागते हुए लड़की ने देखा इन सब का क्या रोल था?
ADVERTISEMENT
कमरे में शराब को बोतल मिली
पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बेरहमी की गई है. उसके नाजुक अंग में चोट है तो महिला के साथ रेप किया गया फिर उसकी सर पटक कर हत्या कर दी गई. ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि उसके साथ गैंगरेप किया गया हो पुलिस इस मामले में भी कुछ जानकारी नहीं दे रही है और पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है कि आखिर जब रेप की बात पहले ही सामने आ गई थी. परिजन शिकायत कर रहे थे तो 72 घंटे क्यों लगे.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT