जज साहब के सामने यूं गिड़गिड़ाने लगा बाहुबली मुख्तार अंसारी, डरा हुआ मुख्तार बोला मैं बीमार हूं, जेल में नहीं मिल रहा इलाज
UP MUKHTAR ANSARI CRYING: मुख्तार बेहद थका हुआ और बीमार दिख रहा था। आवाज में वो पहले जैसा खम नहीं था। कमजोर आवाज में जज साहब से मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं।
ADVERTISEMENT
बाराबंकी से रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट
UP MUKHTAR ANSARI CRYING: यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़े केस की सुनवाई लगातार जारी है। ताजा सुनवाई फर्जी एंबुलेंस केस मं हुई। सुनवाई के दौरान डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल से सीधा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। इस दौरान मुख्तार बेहद थका हुआ और बीमार दिख रहा था। आवाज में वो पहले जैसा खम नहीं था। कमजोर आवाज में जज साहब से मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं जेल में इलाज भी नहीं मिल रहा है। आप ही दया कीजिए हमारा इलाजा करवा दीजिए।
मुख्तार बोला जज साहब मैं बहुत बीमार हूं
मुख्तार की इस गुजारिश के बाद जज कमलकांत श्रीवास्तव ने कहा कि आप अपने वकील के जरिए इलाज के लिए प्रार्थनापत्र दीजिए। अब इस केस में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि बाराबंकी जिले में फर्जी एंबुलेंस केस में मुख्तार समेत 12 आरोपी है। जिसका ट्रायल चल रहा है।
ADVERTISEMENT
आप ही दया कीजिए हमारा इलाजा करवा दीजिए
गौरतब है कि हाल में मुख्तार के एक अन्य केस में वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई थी। जिसपर अब 26 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस में एमपी एमएलए कोर्ट में लंबी बहस के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने 26 अक्टूबर को फैसले की तारीख रिजर्व कर दिया है, अब कोर्ट आगामी 26 अक्टूबर को अंसारी पर फैसला सुनाएगी।
गैंगस्टर केस में 26 अक्टूबर को आएगा फैसला
बीते साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्दाबाद थाने में मीर हसन की हत्या के प्रयास के मुकदमें के आधार पर मुख्तार अंसारी पर गैंग चार्ट बनाकर साल 2010 में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था, 14 साल पुराने इस केस में आज बहस हुई, और जज साहब ने दोनों पक्षों को सुनकर पत्रावली पर फैसले की तिथि 26 अक्टूबर अंकित कर दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT