यूपी के सुलतानपुर में डॉक्टर ने किया छात्रा से बलात्कार, लड़की ने लगाई गोमती नदी में छलांंग, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
UP Crime: कोतवाली नगर इलाके में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी एक निजी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर इलाके में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी एक निजी चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर कोतवाली कादीपुर के तवक्कलपुर नगरा निवासी डॉक्टर आजाद खान उसके साथ दो वर्षों से दुष्कर्म कर रहा है।
डॉक्टर आजाद खान गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक बाद में, डॉक्टर के शादी से इनकार करने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कोतवाली नगर के गोलाघाट स्थित पुल से 20 वर्षीय छात्रा ने गोमती नदी में छलांग लगा दी थी और वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी।
लड़की ने लगाई गोमती नदी में छलांंग
उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसकी चिकित्सीय जांच हुई। अधिकारियों ने कहा कि छात्रा ने चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। नगर कोतवाली प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत के आदेश पर उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT