लखनऊ में बीकॉम छात्रा की गोली मारकर हत्या, देर रात प्लैट में चल रही थी दारु पार्टी, छात्रा का दोस्त गिरफ्तार
UP Student Murder: ये भी पता चला है कि देर रात घर मे दारु पार्टी चली थी। घर के किचन से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।
ADVERTISEMENT
लखनऊ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
UP Student Murder: लखनऊ के नामी बाबू बनारसी दास कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक निष्ठा त्रिपाठी BBD कॉलेज से बी कॉम आनर्स कर रही थी। पुलिस के मुताबिक दयाल रेजीडेंसी के एक फ्लैट में घटना को अंजाम दिया गया। BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी गयी थी।
23 वर्षीय छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या
पता चला है कि दोस्त आदित्य पाठक के कहने पर ही निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी में मौजूद मकान मे गयी थी। ये भी पता चला है कि देर रात घर मे दारु पार्टी चली थी। घर के किचन से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस आदित्य पाठक समेत अन्य युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि देर रात लोहिया अस्पताल से सूचना मिली कि निष्ठा नाम की लड़की को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ADVERTISEMENT
फ्लैट पर देर रात चल रही थी दारु पार्टी
जानकारी से पता चला कि चिनहट थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में लड़की को गोली मार दी गई, जिसके बाद परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया जांच की जा रही है। इस केस में मुख्य आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT