टिल्लू टाजपुरिया के मर्डर में दो मददगार आरोपी गिरफ्तार, चादर से छुपाया था Cctv कैमरा
Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड (Murder) में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवॉर (Gangwar) में 19 दिन में दो मर्डर (Murder) हो चुके हैं. अब इसके बाद जेल प्रशासन जाग उठा है. टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) के मर्डर (Tillu Tajpuriya Murder) के बाद जेल प्रशासन के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया. लेकिन अब इस मामले में नया अपडेट आया है. तिहाड़ जेल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में मामले में तिहाड़ जेल से गिरफ्तारी हो गई है. जेल में बंद दो और कैदियों को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जेल में बंद विनोद और अताउर रहमान को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. विनोद पर आरोप है की उसने हत्याकांड के दौरान चादर से न सिर्फ सीसीटीवी छुपाने की कोशिश की बल्कि आरोपी जिस चादर से लटक कर टिल्लू के बैरेक में कूदे थे वो चादर पकड़ कर विनोद खड़ा था. अताउर रहमान पर आरोप है की उसने हत्याकांड के बाद चाकू छुपाने में मदद की. स्पेशल सेल की टीम फिर तिहाड़ पहुंची और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.
Tillu Tajpuriya Murder: इस हत्याकांड के बाद डीजी तिहाड़ ने ये आदेश जारी किया कि जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड के बाहर QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात कि जाएगी. QRT में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस, सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे, इन जवानों के पास एंटी राइट्स इक्विपमेंट होंगे, जैसे हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, चिल्ली पावडर जैसी चीजे. जेल के बाहर भी ये QRT टीम हमेशा तैनात रहेगी. जेल के बाहर ITBP के जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
ADVERTISEMENT