Shaista Parveen:ये लोग कर रहे हैं शाइस्ता परवीन की मदद! पुलिस कर रही है पूछताछ

ADVERTISEMENT

Shaista Parveen:ये लोग कर रहे हैं शाइस्ता परवीन  की मदद! पुलिस कर रही है पूछताछ
Shaista Parveen
social share
google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन अभी फरार है, लेकिन पुलिस को शाइस्ता परवीन की मदद करने वाले की जानकारी लग गई है। इसमें आधा दर्जन वकील और 20 अन्य मददगारों की पहचान पुलिस ने कर ली है। यह सभी शाइस्ता परवीन की लगातार मदद कर रहे हैं। पुलिस ने सभी को जांच में शामिल किया है। पुलिस अभी मददगारों के जरिए शाइस्ता परवीन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Shaista Parveen Latest Updates: शाइस्ता के 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को ईडी ने फ्रीज किया है। बाकी बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज करने की तैयारी की जा रही है। ईडी को शक है कि इन बैंक अकाउंट्स से मौजूदा समय में भी शाइस्ता की उसके सहयोगियों द्वारा मदद की जा रही थी। जांच एजेंसी ने 20 से ज्यादा कंपनीज की पहचान की है,  जिसमें शाइस्ता के करीबी ब्लैक मनी को वाइट करने का धंधा कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

उधर,  पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले 13 जनवरी को हवाला कांड हुआ था। हवाला के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए भेजे गए थे। अतीक अहमद के वसूली और क्राइम सिंडिकेट के आने वाले पैसे अब अतीक की जगह सीधा शाइस्ता तक पहुंचते थे।

हवाला के जरिए आने वाले पैसे पहले अतीक के वकील खान सोलैत हनीफ हवाला ऑपरेटर से लेता था। हनीफ बैग में पैसे अतीक के करीबी नौकर राकेश को देता था और राकेश वो पैसे सीधा शाइस्ता तक पहुंचाता था।

ADVERTISEMENT

जेल जाने के बाद अतीक गैंग के पैसों का सारा हिसाब-किताब शाइस्ता ही देखती थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी शूटर सीधा शाइस्ता के पास पहुंचे थे और  शाइस्ता ने खुद अपने हाथों से सभी शूटर को पैसे दिए थे।

ADVERTISEMENT

सवाल ये उठता है हवाला ऑपरेटर क्यों अतीक को रुपए दे रहा था?

इन रुपयों का ट्रेल क्या है?

क्या ये रुपए जबरन वसूल करके आए थे?

पुलिस इस एंगल से तफ्तीश कर रही है।

पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜