Mumbai Crime: IIT छात्र दर्शन सोलंकी मौत मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस को मिली हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट
Maharashtra Crime: हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सुसाइड नोट जो पुलिस ने मौके से बरामद किया था वो लिखावट दर्शन सोलंकी की ही है।
ADVERTISEMENT
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की SIT को सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिल गई है। बीती रात मुंबई पुलिस को यह रिपोर्ट मिली है। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सुसाइड नोट जो पुलिस ने मौके से बरामद किया था वो लिखावट दर्शन सोलंकी की ही है। एक्सपर्ट ने पुलिस को डिटेल्ड रिपोर्ट भेजी है।
पुलिस ने अब तक दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामल में 35 लोगो का बयान दर्ज किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में जिस छात्र का नाम लिखा है। उसने अपने बयान में पुलिस को बताया कि दर्शन सोलंकी उससे लड़ाई के बाद काफी डरा सहमा हुआ था। छात्र ने ये भी खुलासा किया कि बाद में उसने दर्शन से कई बार माफी भी मांग ली थी। आरोपी छात्र ने आखिर किस बात को लेकर दर्शन सोलंकी से माफी मांगी वो अपने बयान में ये नहीं बता रहा है।
दर्शन के आत्महत्या करने से एक हफ्ते पहले से दर्शन सोलंकी काफी डरा सहमा रहता था। आपको बता दें की दर्शन सोलंकी जो की IIT पवई का विद्यार्थी था और उसने इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जाँच करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने SIT बनाई थी जिसकी अध्यक्षता जॉइंट कमिश्नर क्राइम लखमी गौतम कर रहे हैं। जाँच के दौरान SIT को पता चला है की दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के पीछे किसी छात्र का हाथ हो सकता है जो उसे उकसा रहा था।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पुलिस को सोलंकी के रूम से जो सुसाइड नोट मिला उसमे a### has killed me लिखा था। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला की इस मामले में संदिग्ध से सोलंकी को बहुत डर लगता था पर आख़िर वो क्यों डरता था इसका जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहा है।
ADVERTISEMENT