'कभी किसी से झूठ नहीं बोलना' महात्मा गांधी की इस सीख से पकड़ा गया केरल का यौन अपराधी, 100 साल की सजा

ADVERTISEMENT

'कभी किसी से झूठ नहीं बोलना' महात्मा गांधी की इस सीख से पकड़ा गया केरल का यौन अपराधी, 100 साल की सज...
अदालत का फैसला
social share
google news

Kerala Shocking News: दरअसल, यह पूरा मामला 18 दिसंबर 2021 का है. जहां साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दरिंदगी हुई. बस इतना ही नहीं बल्की आरोपी ने पीड़िता की 8 साल की बड़ी बहन के साथ भी की दरिंदगी. जहां अब इस मामले में आरोपी को मिली सजा. बता दे कि यह दिल दहलाने वाली घटना महात्मा गांधी के एक पाठ के कारण सामने आई. दरअसल, दूसरी क्लास की किताब के एक पाठ में कभी किसी से झूठ नहीं बोलना सीख थी. जिसके बाद पीड़िता की 8 साल की बहन ने अपनी मां को सारी सच्चाई बता दी.

आरोपी को मिली सजा

दो साल पुराने मामले में पथनमथिट्टा जिले के अडूर फास्ट ट्रैक और विशेष न्यायालय ने 11 अक्टूबर को कोल्लम जिले के पथनपुरम के पास पुन्नाला निवासी आरोपी विनोद को 100 साल की कठोर कारावास और 4 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. सजा 5 अलग- अलग अपराधों में दी गई है.

कई धाराओं में हुई सजा

यह सजा पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दी गई. इसमें POCSO अधिनियम की धारा 4 (2) और 3 (ए) के तहत 20 साल की सजा और 50,000 रुपये का जुर्माना और POCSO 4 (2) और 3 (डी) के तहत 20 साल की सजा और 50,000 रुपये का जुर्माना शामिल है. POCSO 6 और 5(l) के तहत 20 साल की सजा और 1 लाख रुपये, पॉक्सो 6 और 5 (20 साल और एक लाख रुपये), 6 और 5(n) के तहत 20 साल और एक लाख रुपये का जुर्माना.

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधि शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜