कबाब के कारोबार में हुआ नुकसान, तीन बच्चों को दिया ज़हर, पति-पत्नी ने लगा ली फांसी, तुमकुर में पांच मौतों से हड़कंप
Karnataka Crime: वीडियो में गरनेब ने कहा कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उसकी कबाब की दुकान है, जिससे घर का खर्च चलता है लेकिन वो भी घाटे में चल रही है।
ADVERTISEMENT
Karnataka Crime News: कर्नाटक के तुमकुर से बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर से बरामद हुए हैं। पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले हैं। वहीं पुलिस को मृतक के तीन बच्चे बिस्तर के ऊपर पर मृत मिले। मरने से पहले परिवार के मुखिया ने वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
एक घर पांच लाश का राज़
वीडियो गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर को संबोधित करते हुए बनाया गया है। तुमकूर पुलिस के मुताबिक मरने वालों में घर के मालिक गार्नेब साब (33 साल), पत्नी सुमैया (30) अपने रहने वाले क्षेत्र में छत से लटके हुए पाए गए और तीन बच्चे हजीरा (14), मोहम्मद सुबान (10), मोहम्मद मुनीर (8) बिस्तर पर मृत पाए गए।
सुसाइड से पहलवे बनाया वीडियो
हैरानी की बात ये है कि मृतक ने एक शख्स का नाम भी लिया और कहा कि एक शख्स मुझे और मेरे परिवार को परेशान करता है। वीडियो में गरनेब ने कहा कि वह इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उसकी कबाब की दुकान है, जिससे घर का खर्च चलता है लेकिन वो भी घाटे में चल रही है। इसके साथ ही कहा कि कलंदर नामक शख्स उसे और उसके परिवार को परेशान करता है।
ADVERTISEMENT