झारखंड में खूंटी से लापता दो युवकों की जंगल में मिली लाश, एक महीने बाद जमीन में दफ्न मिली लाश
Jharkhand News: डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शुरुआती छानबीन में यह पता चला है कि घरेलू विवाद के कारण ही दोनों की हत्या कर दी थी.
ADVERTISEMENT
खूंटी से अरविंद सिंह की रिपोर्ट
Jharkhand Crime News: झारखंड में खूंटी जिले के मुरहू थानांतगर्त पसराबेड़ा बुरू पहाड़ की खाई से मुरहू थाना की पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर दो युवकों की सड़ी गली लाश बरामद की. हत्या के बाद दोनों युवकों के शव को निर्जन जंगली क्षेत्र के खाई में दफन कर दिया गया था, जिसे पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बाहर निकाल लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
परिजनों के ढूंढने पर मिले शव
शव की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के करंका गांव के रहने वाले पांडा बोदरा (22 वर्ष) और पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थानांतर्गत कुल्डा गांव के रहने वाले सिबियन हपतगड़ा (20 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक लगभग एक महीने पहले 30 अक्टूबर को मुरहू के कोवा गांव स्थित मृतक पांडा बोदरा के ससुराल गए थे. जहां से फिर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से गांववालों के साथ मिलकर आसपास मौजूद जंगलों, पहाड़ों एवं खाइयों में दोनों की तलाश करने लगे. सोमवार को दोनों की तलाश में लगभग डेढ़-दो सौ ग्रामीण जंगलों एवं खाइयों की छानबीन कर रहे थे. इसी दौरान जंगल के नीचे गहरी खाई में दफन दोनों के शवों पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. जिसके बाद में इसकी सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी गई.
ADVERTISEMENT
घरेलू विवाद के कारण हुई हत्या
सूचना मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन सुबह सदल बल मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शवों को जमीन से बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए गए. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शुरुआती छानबीन में यह पता चला कि घरेलू विवाद के कारण ही दोनों की हत्या कर शव को जंगल की खाई में छुपा दिया गया था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस कांड में शामिल सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT