आसमान से पैसा बरसाने वाला बाबा गिरफ्तार, हरियाणा से झारखंड तक फैला है ढोंगी बाबा का जाल
Jharkhand Crime News: ये बाबा पैसा तिगुना करने के नाम पर लोगों को ठग लिया करता था, हरियाणा के दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT

Jharkhand Crime News: जामताड़ा से देवाशीष भारती की रिपोर्ट जामताड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो ठग बाबाओं को गिरफ्तार किया है। राहुल शर्मा एवं पवन शर्मा नामक दोनों युवक फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहनेवाले हैं। नारायणपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगों को रुपए तिगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी का काम किया कर रहे थे।
हरियाणा के रहने वाले दो ठग बाबा गिरफ्तार
ये ढोंगी लोगों को बताते थे कि मुझे सिद्धि प्राप्त है और मैं सिद्धि के द्वारा आपके रुपए को तिगुना कर दूंगा यह कहकर लोगों से रुपया लेते थे और कहते थे कि आसमान से रुपया गिरेगा। इसी ठगी के दौरान इन्होंने एक व्यक्ति से 40000 रुपए की ठगी कर भाग गए। पीड़ित ने इसकी सूचना नारायणपुर थाने को दी।
नगदी समेत कई फोन और एटीएम डेबिट कार्ड भी बरामद
थाने मे शिकायत मिलने के बाद नारायणपुर पुलिस हरकत में आई और इन दोनों बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि रूपये तिगुना करने के नाम पर ठगी करनेवाले इन दो बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से नगदी समेत कई फोन और एटीएम डेबिट कार्ड भी बरामद किया गया है।
ADVERTISEMENT