जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में एक परिवार के लोगों पर तलवार से हमला, दो की मौत दो जख्मी, आरोपी फरार
Jharkhand Crime: लगभग 10 बजे रात में, पड़ोसी गांव बगुला से दो लोग चुन्नू और लेदा ने उनके घर में तलवार से हमला किया।
ADVERTISEMENT
Jamshedpur Murder: जमशेदपुर से करीबन 50 किलोमीटर दूर धालभूमगढ़ के रघुनाथडीह गांव में एक परिवार के चार लोगों पर तलवार से हमला किया गया है। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जूनबुनी पंचायत अंतर्गत रघुनाथडीह गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें कुछ लोगों ने तलवार से एक घर के चार लोगों पर हमला किया है।
चार लोगों पर तलवार से हमला
इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो और लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायल व्यक्ति, 26 वर्षीय दशरथ मुंडा (पीरु मुंडा उर्फ पीरु मुंडा) ने बताया कि लगभग 10 बजे रात में, पड़ोसी गांव बगुला से दो लोग चुन्नू और लेदा ने उनके घर में तलवार से हमला किया।
कत्ल के बाद आरोपी फरार
इस हमले में 55 वर्षीय बूआ कुल्लू मुंडा और 20 वर्षीय उनकी धर्मपत्नी दीपाली मुंडा की मौत हो गई, जबकि उनका 6 वर्षीय बेटा और वे खुद भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। धालभूमगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और मृतकों एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT