नवरात्रि अनुष्ठान और बहन की बलि, अंधविश्वास में भाई-बहन ने की छोटी बहन की हत्या, लाश के साथ बिताए 24 घंटे

ADVERTISEMENT

नवरात्रि अनुष्ठान और बहन की बलि, अंधविश्वास में भाई-बहन ने की छोटी बहन की हत्या, लाश के साथ बिताए 2...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

जामनगर से दर्शन ठक्कर की रिपोर्ट

Jamnagar Murder Superstition: धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर जामनगर जिले में अंधविश्वास का खूनी खेल खेला गया। यहां ध्रोल तालुका के हजामचोरा गांव के वाडी इलाके में रहने वाले भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन को नंगा कर दिया। जमीन पर लिटा कर लाठी-चाकू द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाई-बहन को हिरासत में ले लिया है।

अंधविश्वास का खूनी खेल खेला गया

जानकारी के मुताबिक के मांडव गांव में राकेश छगनभाई अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ खेतीबाड़ी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमवार को भाई बहन ने वाडी में नवरात्रि के दौरान माताजी के पाठ का आयोजन किया था। इस धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर दोनों बड़े भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन शारदाबेन जिसकी उम्र 15 साल थी। दोनो ने शारदा को बिस्तर पर लिटा दिया और उसके बाद आरोपी राकेश और उसकी छोटी बहन ने अंधाधुंध चाकू से उस पर वार किए। 

ADVERTISEMENT

नवरात्रि पूजा, अनुष्ठान और अंधविश्वास 

आरोपी भाई यहीं नहीं रुका और वह छोटी बहन को कमरे से बाहर खींचकर शेड में लोहे की दीवार के सामने ले गया और उसके सिर पर अंधाधुंध चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। शारदाबेन की मौक पर ही मौत हो गई। जैसे ही वाडी मालिक को इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। ध्रोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर वाडी मालिक बिपिनभाई गोपालभाई बरैया की शिकायत पर राकेश तड़वी की नाबालिग बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। 

बहन की लाश संग बिताए 24 घंटे 

पुलिस ने आरोपी राकेश तड़वी को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी आरोपी नाबालिग है और उसे बाल संरक्षण गृह भेजने की कार्यवाही चल रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी की बहन ने नवरात्रि में पूजन कर अपने भाई से कहा था कि हमें छोटी बहन का अनुष्ठान करना होगा, अन्यथा हमें नुकसान होगा। जिसके बाद दोनों ने बहन की हत्या कर बलि दे दी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜