लव, ब्रेकअप और मर्डर, साइबर सिटी गुरुग्राम में खौफनाक वारदात, युवक को लाठी डंडों से पीटा, चाकू से गोदकर मार डाला
Gurugram Murder: वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ बदमाश कैसे सरेआम किसी युवक को बेहरमी से पीट रहे हैं और उसके बाद ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
Haryana Crime: साइबर सिटी गुरुग्राम के हरि नगर इलाके में 21 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार देर शाम एनएच 48 के सब वे हरि नगर इलाक़े की है। जहाँ बिहार के रहने वाले आकाश नाम के युवक को आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने पहले लाठी डंडों से पीटा और बाद में चाकुओं से गोद कर अधमरा छोड़ दिया।
युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या
हैरानी की बात ये है कि आकाश काफी देर तक तड़पता रहा मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने आकाश की मदद नही की। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आकाश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी। वहीं हत्या की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गयी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेखौफ बदमाश कैसे सरेआम किसी युवक को बेहरमी से पीट रहे हैं और उसके बाद ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
वारदात सीसीटीवी कैमरों मे कैद
मृतक के भाई की मानें तो शाम साढ़े 5 बजे आकाश के दोस्तों ने उसे फोन कर सब वे के पास बुलाया और कहा की कृष्णा से चल रहे विवाद को खत्म करते हैं। जैसे ही आकाश वहाँ पहुंचा वैसे ही कृष्ण और उसके साथियों ने आकाश पर जानलेवा हमला बोल दिया। दरअसल हत्या के इस मामले में पीछे युवती से ब्रेकअप और फिर उसके बाद कि रंजिश बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT