लिफ्ट में फँसने से 6 साल के बच्चे की मौत, दो फ्लोर के बीच लिफ्ट में बच्चे का सिर फँसने से हुई मौत
Gujarat News: अचानक लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के बाद बच्चा ग्राउंड फ्लोर और फ़र्स्ट फ़्लोर के बीच जा फँसा था। लिफ्ट के बीच में बच्चे का सिर फस जाने से बच्चे की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
मौक़े पर भीड़
Gujarat Crime News: अहमदाबाद के शाहीबाग इलाक़े में डफनाला के पास वसंत विहार फ़्लैट की घटना सामने आयी है। वसंत विहार फ़्लैट 2 में सी ब्लॉक के ग्राउंड फ़्लोर पर बच्चा खेल रहा था, जिसके बाद खेलते खेलते ही बच्चा लिफ्ट में जा पहुंचा था।
इसी दौरान अचानक लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के बाद बच्चा ग्राउंड फ्लोर और फ़र्स्ट फ़्लोर के बीच जा फँसा था। लिफ्ट के बीच में बच्चे का सिर फस जाने से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से सोसाइटी में सनसनी फेल गई।
आनन फ़ानन में लोगों ने पुलिस को खबर की। फायर ब्रिगेड की टीमने बच्चे को निकाल 108 एंब्युलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहा डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है।
ADVERTISEMENT