CBI News: आबकारी घोटाला केस में केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए, आप के कई नेता हिरासत में

ADVERTISEMENT

CBI News: आबकारी घोटाला केस में केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए, आप के कई नेता हिरास...
जांच में जुटी सीबीआई
social share
google news

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबाकरी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच के दौरान मिली सूचनाओं पर सवालों का जवाब देने के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को गवाह के तौर पर 16 अप्रैल को जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा था। इस मामले की जांच के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

केजरीवाल अपनी कार से सीबीआई मुख्यालय पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के किसी संभावित प्रदर्शन से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सीबीआई ने केजरीवाल को रविवार को पेश होने को कहा है, क्योंकि इस दिन क्षेत्र में कार्यालय बंद रहते हैं, जिससे वहां आ रहे अधिकारियों को कम से कम असुविधा हो।

केजरीवाल अपराह्न 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय ले जाया गया।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी रविवार को कार्यालय में मौजूद हैं, ताकि घटनाक्रम पर नजर रखी जा सके। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ‘आप’ प्रमुख से आबकारी नीति के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में सवाल कर सकती है और दिल्ली मंत्रिपरिषद के समक्ष रखी जाने वाली उस फाइल के बारे में खासतौर पर सवाल किए जा सकते हैं, जिसका ‘‘पता नहीं चल सका’’ है।

ADVERTISEMENT

सीबीआई केजरीवाल से अन्य आरोपियों के बयानों को लेकर भी पूछताछ कर सकती है। एजेंसी आबकारी नीति बनाने में उनकी भूमिका के संबंध में भी सवाल पूछ सकती है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह संदीप पाठक राघव चड्ढा, मंत्री इमरान हुसैन राजकुमार आनंद  कैलाश गहलोत  सौरभ भारद्वाज समेत तमाम आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।    

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜