छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिगरेट के लिए कत्ल, बर्थडे पार्टी मनाने निकले छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर मारे गए चाकू, सरेआम हत्या
Chhattisgarh Murder News: सिगरेट पीने के लिए पान दुकान संचालक अमित यादव से उधार में सिगरेट मांगी जिसको लेकर विवाद हो गया।
ADVERTISEMENT
बिलासपुर से मनीष शरन की रिपोर्ट
Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये छात्र जन्मदिन की पार्टी करने निकला था। रास्ते में सिगरेट को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया और छात्र को चाकुओं से गोद डाला गया। जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के लैलूंगा में रहने वाला देवव्रत सिंह पर 22 वर्षी साइंस कॉलेज में एमएससी का छात्र था। वह कॉलेज के पास ही किराए के रूम में रहता था।
दस रुपए की सिगरेट के लिए हत्या
बताया जा रहा है कि बीती रात बुधवार को उसके एक दोस्त का जन्मदिन था रात को चार-पांच दोस्त मिलकर जन्मदिन मनाने के लिए मोपका गए हुए थे। इसी दौरान सभी ने शराब पी और फिर तीन बाइक में सवार होकर खेल परिसर पहुंचे। इस बीच उन्होंने सिगरेट पीने के लिए पान दुकान संचालक अमित यादव से उधार में सिगरेट मांगी जिसको लेकर विवाद हो गया।
ADVERTISEMENT
बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ कत्ल
यहां देवव्रत और उसके साथियों ने पानवाले की पिटाई कर दी। थोड़ी ही देर बात पान दुकानदार के साथी आ धमके। दोनों पक्षों में मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर उनके बीच मारपीट हो गई और अचानक ही किसी ने चाकू से देवव्रत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल हालत में देवव्रत को असपताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT