Atiq Ahmad : अतीक अहमद को प्रयागराज लाते समय रास्ते में खराब हुई पुलिस वैन, उमेश पाल हत्याकांड में पूछे जाएंगे ये 5 सवाल, जानें
Atiq Ahmed Today News : अतीक अहमद को जिस पुलिस वैन में लाया जा रहा है वो हुई खराब. इस वजह से 16 दिन में दूसरी बार आ रहा है माफिया अतीक अहमद. जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News : अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के दौरान रास्ते में गाड़ी खराब होने की खबर है. राजस्थान के डूंगरपुर में जिस गाड़ी में अतीक बैठा है उसी में खराबी आ गई. जिसके बाद उसे रोकने पड़ा. पुलिस वैन में आई खराबी के कारण अतीक को उससे बाहर निकाला गया. पिछले 16 दिन में ये दूसरी बार है जब अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. लेकिन इस बार उमेश पाल के मर्डर केस में जेल में बंद अतीक को प्रयागरात में लाया जा रहा है. असल में उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक और उसकी बीवी शाइस्ता के बीच फोन पर बात होने के सबूत मिले हैं. जिसमें अतीक ने अपने बेटे असद को शेर बताते हुए कहा था कि 16 साल बाद उसे चैन की नींद आई है.
अब फिर से अतीक अहमद करीब 1300 किमी सफर तय करेगा. ये पूरा सफर रोड पर पुलिस वैन के जरिए ही तय किया जाएगा. हालांकि, साबरमती जेल से बाहर आने पर अतीक ने कहा था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मेरा एनकाउंटर किया जाएगा. इसलिए मुझे यहां से प्रयागराज ले जाया जा रहा है. लेकिन जब अतीक की मेडिकल जांच हुई तो उसमें वो पूरी तरह से फिट पाया गया.
आखिर अतीक से क्या सच उगलवाना चाहती है यूपी पुलिस
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed : असल में 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन फरार है. 5 लाख का इनामी असद UP पुलिस की फाइल में मोस्टवॉन्टेड अपराधी है. इसके अलावा कई शूटरों को पुलिस तलाश रही है. अब पुलिस को उम्मीद है कि अतीक अहमद ही पूरी साजिश की सबसे बड़ी कड़ी है. इसलिए उससे पूछताछ करने पर ही आरोपियों के नाम सामने आएंगे. इस तरह से यूपी पुलिस के लिए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी एक पहेली बने हुए हैं. अब इस पहेली को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लेकर आ रही है. आप सोचेंगे कि अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से फरार चल रहे शूटरों का पता कैसे चल जाएगा. तो इसका जवाब है अतीक और शाइस्ता के बीच हुई फोन पर बातचीत.
क्या हुई है अतीक और शाइस्ता के बीच फोन पर बातचीत
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Latest News : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता ने अतीक को फोन किया था. शाइस्ता ने रोते हुए कहा था- असद बच्चा है उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. शाइस्ता की बात सुनकर अतीक अहमद भड़क गया था, शाइस्ता को डांटते हुए बोला था-असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं. उमेश ने मेरी नींद हराम कर रखी थी. इस पर जवाब देते हुए शाइस्ता ने कहा-आप मुझे डांट रहे है लेकिन असद की जिंदगी बर्बाद हो गई. इसका जवाब देत हुए अतीक ने कहा था, असद शेर का बेटा है उसने शेरों वाला काम किया है. अब भले ही अतीक जेल में है, लेकिन शक यही है कि अतीक को सब पता है. उमेश पाल की हत्या के बाद असद और शूटर कहां छिपे है, एक एक राज अतीक के दिल में दफ्न है. अब कोर्ट के ऑर्डर पर उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े राज उगलवाने के लिए अतीक को प्रयागराज ला रही है पुलिस.
ADVERTISEMENT
पुलिस रिमांड में अतीक से क्या पूछे जाएंगे सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर रखी है. रिमांड के दौरान एक दर्जन से ज्यादा सवालों से अतीक का सामना होगा.
सवाल नंबर-1 : 18 जनवरी से 20 फरवरी के बीच जेल से बेटे असद के साथ क्या बातचीत हुई?
सवाल नंबर-2 : बरेली जेल में कैद अपने भाई अशरफ से कई बार जेल के अंदर से बात क्यों की?
सवाल नंबर-3 : साबरमती जेल से 75 सेकंड की कॉल पर अखलाक से क्या बात हुई थी?
सवाल नंबर-4 : 3 और 4 मार्च को गुजरात में किसे बड़ी रकम की डिलीवरी करवाई गई थी
सवाल नंबर-5 : हत्या से पहले साबरमती जेल में आसिफ उर्फ मल्ली मुलाकात करने क्यों आया था?
ADVERTISEMENT