Iran News: जब यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़की ने उतार दिए कपड़े, लड़की की बगावत से ईरान में मचा बवाल

Iran News: ईरान में वह हलचल मच गई, जब एक यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने सरेआम अपने कपड़े उतारे। ईरान में ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम के बीच लड़की की यह बगावत चर्चा का विषय है। ईरान की इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक लड़की ने अपने अंडरगारमेंट्स तक के सारे कपड़े उतार दिए।

CrimeTak

• 12:17 PM • 04 Nov 2024

follow google news

Iran News: ईरान में वह हलचल मच गई, जब एक यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने सरेआम अपने कपड़े उतारे। ईरान में ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम के बीच लड़की की यह बगावत चर्चा का विषय है। ईरान की इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक लड़की ने अपने अंडरगारमेंट्स तक के सारे कपड़े उतार दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो और मीडिया में विचारधारा के अनुसार लड़की का यह प्रदर्शन ईरान में इस्लामिक ड्रैस कोड के खिलाफ था। बताया गया कि उस लड़की ने हिजाब के विरोध में कपड़े उतारकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

असलहा, ईरान में हिजाब को लेकर लंबे समय से विरोध के सुर दे रहे हैं। वहां हिजाब और ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम हैं। फिल्मों को लेकर महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं। इसी तरह की लड़की ने कपरे विरोध कर अपना विरोध विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा गार्ड को अज्ञात लड़की को पकड़ते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में लड़की सिर्फ ब्रा और पेंटी में दिख रही है और टॉयलेट के बाहर इधर-उधर घूम रही है।

यूनिवर्सिटी के वकील अमीर साहब का कहना है कि लड़की पर बहुत ज्यादा मानसिक दबाव था और उसे कोई मानसिक बीमारी है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया उपभोक्ताओं का मानना ​​है कि लड़की के इस कदम का एक सोचा-समझा विरोध था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ली ला नाम के फोटोग्राफर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ज्यादातर महिलाओं के लिए पब्लिक प्लेस पर अंडरगारमेंट्स में कोई बुरा सपना होना जैसा होता है... ये (अमीराम) की तरफ से हिजाब को जरूरी करने की जिद के' 'के ख़िलाफ़ एक प्रतिक्रिया है।'
 

सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, लड़की तेहरान साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की छात्रा है, जिसका नाम आहू दरयाई बताया जा रहा है। दावा किया गया कि हिजाब के नियमों के कारण हो रही प्रताड़ना के विरोध में उसने अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया, गिरफ्तार किया गया और खबरें हैं कि उसे मनोरोग वार्ड में भेज दिया गया है। मरियम नमाजी हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि ईरान के इस्लामी शासन की महिलाओं के खिलाफ नीतियों के विरोध में उसका नग्न प्रदर्शन पूरी दुनिया में गूंज रहा है। जब कोई सरकार महिलाओं के शरीर को नियंत्रित करने और प्रतिबंधित करने पर आमादा हो, तो नग्नता विरोध और कृतघ्नता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण तरीका बन जाती है।

हालांकि, उस लड़की के साथ क्या हुआ, इसके बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन दैनिक हमशहरी ने अपनी वेबसाइट पर सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हरकत को अंजाम देने वाली लड़की को गंभीर मानसिक समस्या है और जांच के बाद उसे मानसिक अस्पताल भेजा जा सकता है। आपको बता दें कि सितंबर 2022 में हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस हिरासत में एक ईरानी कुर्द महिला की मौत के बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने बुर्के हटाकर नियमों की अवहेलना की है। हालांकि, ईरान में सुरक्षा बलों ने विद्रोह को हिंसक तरीके से दबा दिया।

    follow google newsfollow whatsapp