जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलाने वाले लड़के का एक और Video viral, बच्चों को गन दिखाकर डराया

CRIME NEWS:जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलाने वाले लड़के का एक और Video viral, बच्चों को गन दिखाकर डराया

CrimeTak

25 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के सामने फायरिंग करने वाला गोपाल फिर चर्चा में है. कथित तौर उसके अकाउंट से हाल ही में दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो _rambhaktgopal_ नाम की यूजर आईडी से पोस्ट किए गए थे. हालांकि, विवाद बढ़ा तो पोस्ट डिलीट कर दिए गए. एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है-‘गौ तस्कर को ले जाते हुए’. हालांकि Crimetak.in किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो में कुछ लोग हाथ में पिस्टल लिए हैं. जबकि एक व्यक्ति के हाथ में डंडा है. ये लोग एक शख्स को घसीटते हुए लाते हैं और कार में डालते देखे जा रहे हैं. कार का नंबर हरियाणा का है. अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो में गोपाल है या नहीं इसी वीडियो में उसने पकड़े गए शख्स के लिए गो तस्कर लिखा है.

बता दें कि 2020 में जामिया मिलिया यूनिवार्सिची के सामने गोपाल की फायरिंग करते एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर पिस्टल तानकर खड़ा था. अब कहा जा रहा है कि गोपाल ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट से भड़ाकाऊ वीडियो वायरल किए है. युवक खुद को को रामभक्त गोपाल कहता है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है.

बच्चों को पिस्टल दिखाकर डराने का वीडियो

दूसरे वीडियो में एक में कार की खिड़की से बाहर की तरफ इशारा किया जा रहा है. बंदूक दिखाकर बच्चों को धमकाया जा रहा है. जिसे देखकर बच्चे भाग जाते हैं. कुछ लोग देखते ही दरवाजे बंद कर देते हैं. कार बीच-बीच में रुक जाती है. वीडियो पर 'गौ रक्षा दल, मेवात रोड, हरियाणा' लिखा गया है.

वीडियो वायरल हुए तो अकाउंट को पर्सनल किया

दोनों वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कार्रवाई की मांग की तो इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्सनल कर लिया गया है. गौरतलब है कि गोपाल को पिछले साल हरियाणा की एक अदालत से जमानत मिली थी. वह पटौदी में एक 'महापंचायत' के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

    follow google newsfollow whatsapp