Rape News : पुणे में सहकर्मी से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में आईटी कर्मी गिरफ्तार

Maharashtra News : पुणे में सहकर्मी से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में आईटी कर्मी गिरफ्तार

CrimeTak

27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Maharashtra News : पुणे (Pune) के बावधान क्षेत्र में अपने घर में महिला सहकर्मी को शराब पिलाकर उससे बलात्कार के आरोप में 31 वर्षीय आईटी कर्मचारी को गिरफ्तार (arrest) किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हिंजावाड़ी पुलिस थाना (police station) के अधिकारी ने कहा कि घटना छह जून की है, जब आरोपी ने महिला सहकर्मी को अपने घर खाने पर बुलाया था। अधिकारी के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने महिला को शराब पीने के लिए दबाव डाला और फिर उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया था।

उन्होंने बताया, ‘‘उसने छह जून की घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 10 जून को महिला को फिर अपने घर बुलाया और उससे बलात्कार किया। इसके बाद जब आरोपी ने उसे (महिला को) 25 जून को फिर आने का दबाव डाला तो उसने पुलिस से संपर्क किया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 354 (यौन उत्पीड़न) और 327 (जहरीला पदार्थ देकर नुकसान पहुंचाने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp