Ipl Betting Case : एमपी में IPL सट्टेबाजी के कई मामले सामने आए हैं. इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपये जब्त भी किए हैं. वहीं, एक पोस्टमास्टर ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी के चक्कर में एक करोड़ रुपये गवां दिए हैं. यह रुपये उन दो दर्जन परिवारों के हैं, जिन्होंने डाकघर में जमा की थी. पोस्टमास्टर को ये रुपये सागर जिले के एक उप डाकघर में जमा करने थे लेकिन वह सट्टा खेल गया. विशाल अहिरवार बीना उप डाकघर में पदस्थ है. जीआरपी ने इसे 20 मई को गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
IPL Betting: पोस्टमास्टर ने IPL के सट्टे में उड़ा दी 1 करोड़ की रकम, ग्राहकों के पैसे जो जमा करने थे उसका सट्टा खेल गया
पोस्टमास्टर ने IPL के सट्टे में उड़ा दी 1 करोड़ की रकम, ये रुपये जमा करने थे लेकिन सट्टा खेल गया, Get more crime news Hindi, video and webstories on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
IPL Betting News: पुलिस के अनुसार पोस्टमास्टर ने फर्जी एफडी खातों के लिए असली पासबुक जारी की और पिछले दो साल से आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में पूरा पैसा लगा दिया. बीना जीआरपी थाना प्रभारी अजय धुर्वे ने यह जानकारी दी है. घटना सामने आने के बाद निवेशकों की हालत खराब है क्योंकि उनके लाखों रुपये डूब गए हैं.
ADVERTISEMENT
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि सब पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार पर अभी धारा 420 और 408 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अजय धुर्वे ने कहा कि आगे की जांच के नतीजे के आधार पर मामले में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि बीना से पहले यह सागर जिले के खिमलासा में पोस्टेड था। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में इसे सस्पेंड कर दिया गया था. एक पीड़ित वर्षा ने बताया कि हमने कोविड में अपने पति और ससुर को खो दिया है. मेरे पति ने अपनी मौत से पहले नौ लाख रुपये जमा किए थे लेकिन मुझे हाल ही में विशाल अहिरवार के धोखाधड़ी के बारे में पता चला है. इसके बाद मैं डाकघर गई, जहां मुझे बताया कि सावधि जमा खाता संख्या मौजूद नहीं है. मेरे पति और ससुर अब जीवित नहीं हैं, मुझे नहीं पता कि अब क्या करना है.
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बुजुर्ग महिला किशोरी बाई ने बताया कि उसने भी पांच लाख रुपये जमा किए थे लेकिन विशाल अहिरवार की तरफ से खोला गया खाता फर्जी निकला. मेरी चार बेटियां हैं और उनकी शादी के लिए पांच लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन सभी खो गए हैं. मुझे अब नहीं पता क्या करना है, अगर मेरे पैसे नहीं मिले तो मेरी दो बेटियां जो शादी योग्य हैं. वह उम्र भर अविवाहित रहेंगी.
गौरतलब है कि इस साल एमपी में आईपीएल सट्टेबाजी के कई मामले सामने आए हैं. पिछले दिनों जबलपुर में आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा हुआ था. आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले इन लोगों के तार विदेशों से भी जुड़े हैं. पुलिस लगातार मामले की जांच की कर रही है. इसके बावजूद अलग-अलग शहरों से मामले सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT