स्कूल मैनेजर मांग रहा था Kiss, Teacher ने कहा ये 'गंदी' बात है सर, अश्लील इशारों वाला वीडियो हो रहा वायरल

School Manager Demand Kiss: उत्तर प्रदेश के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल का एक मैनेजर हाथों के इशारे से महिला टीचर से किस मांग रहा था, लेकिन महिला टीचर इसे गंदी बात कहकर टाल रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन और स्कूल शिक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

CrimeTak

• 09:26 AM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

उन्नाव के इंटर कॉलेज का वीडियो हुआ वायरल

point

आरोपी की दलील, वीडियो पुराना है और टीचर रिश्तेदार

point

मैनेजर ने टीचर के सामने रखी अजीबो गरीब शर्त

Unnao, UP: स्कूल में अश्लीलता का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स ने तरह तरह की सजा तजवीज कर दी है। यूजर्स के कमेंट को सुनकर और पढ़कर ये कहा जा सकता है कि जितने मुंह उतनी बातें हैं लेकिन सच्चाई यही है कि एक स्कूल के टीचर के इस वीडियो ने कहीं न कहीं स्कूलों में हो रही अभद्रता की सच्चाई को उजागर कर देता है। जो वीडियो सामने आया है वो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है जिसमें एक स्कूल मैनेजर अपनी सीट पर बैठकर किसी महिला टीचर के साथ गंदे इशारे करता है। 

गंदे इशारों वाला वीडियो

खुलासा हुआ है कि वायरल वीडियो उन्नाव जिले के पुरन नगर में जय हनुमान इंटर कालेज का है। वीडियो में अश्लील इशारे करते हुए दिखाई पड़ रहा टीचर जय हनुमान इंटर कॉलेज में मैनेजर है और उनका नाम रवि प्रकाश गोयल है। बताया जा रहा है कि कुर्सी पर बैठा ये स्कूल मैनेजर महिला टीचर के साथ अश्लीलता के इशारे करता है। जब वीडियो वायरल हो गया तो स्कूल मैनेजर की दलील है कि वो वीडियो काफी पुराना है और किसी ने उसको बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसका दावा है कि वो जिसको इशारे कर रहा है वो टीचर उसकी रिश्तेदार है। 

टीचर के सामने रखी 'पप्पी' की शर्त

वॉयरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान तो ले लिया और जांच भी शुरू कर दी है। वॉयरल वीडियो में जो नज़र आ रहा है उसके मुताबिक हाथो में पेन पकड़कर स्कूल का मैनेजर सामने बैठी किसी टीचर से कह रहा कि अगर तुमको रहना है, कैसे भी मेरे यहां रहना है, तो एक शर्त है। इतना कहने के बाद अपने गालों पर उंगली रखकर इशारा करता है और हंसने लगता है।जैसे ही मैनेजर इशारा करता ही टीचर मना करती है और कहती है, यह हम नहीं मानेंगे...यह गंदी बात है सर। खुलासा यही हुआ है कि मैनेजर स्कूल की टीचरों की हाजिरी चेक करने पहुँचा था और जिस महिला टीचर की हाजिरी कम थी उससे कह रहा था कि हाजिरी लगाने के लिए सिर्फ एक शर्त है उसे 'पप्पी' देनी होगी इस बात को कहने के लिए वो हाथों से गाल की तरफ इशारा करता है। 

मैनेजर की अजीब दलील

वीडियो वॉयरल होने बाद मैनेजर ने अपनी सफाई देते हुए बताया की यह वीडियो फेक है और वीडियो पुराना भी है। किसी ने बदनाम करने के लिए उसे वायरल किया है, और जो शिक्षिका बैठी थी वह उसकी रिश्तेदार है, रिश्ते में साली लगती है। किसी ने चुपचाप वीडियो बनाकर उसे वॉयरल कर दिया है। डीआईओएस ऑफिस में अतिरिक्त चार्ज पर तैनात डीआईओएस परमात्मा शरण ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से आया है जो वॉयरल वीडियो है वो जय हनुमान इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, जो पुरन नगर में है जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp