मम्मी पापा जिस तरह से मैं प्राण त्याग रही हूं उसी तरह उसको भी मौत देना! शोहदे से परेशान छात्रा ने लिखा दर्द भरा ये सुसाइड नोट

UP Shocking: सुसाइड नोट से साफ है कि इस कमसिनी में प्रतीक्षा ने जबरदस्त दबाव और परेशानी में आ कर खुदकुशी की है और ये दबाव उसपर एक शोहदा आशिक डाल रहा था।

जांच जारी

जांच जारी

13 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 13 2024 2:25 PM)

follow google news

बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

UP Crime News: काग़ज़ का ये टुकड़ा कुछ और नहीं बल्कि सुसाइड नोट है। वो सुसाइड नोट जो बांदा की रहने वाली10वीं की छात्रा प्रतीक्षा ने लिखी। पर प्रतीक्षा की पूरी कहानी आपको बताएं आइए उससे पहले अलक्ष्या के लिखे सुसाइड नोट को पढ़ लीजिए।

प्रतीक्षा मे मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमे लिखा कि :

“श्रीमान जी मैं अपने प्राण त्याग रही हूं, वह मुझे बार बार धमकी देता है, की अपने मम्मी पापा से मेरा नाम लिया तो छोडूंगा नही, जबरन कह रहा है मुझसे बात करो. इसी ने मुझे फोन भी दिया था. मम्मी पापा के जान जाने के बाद मैंने बात करना बंद कर दिया तो धमकी दिया कि अगर बात नही करोगी तो मारूंगा. इसलिए अपने प्राण त्याग रही हूं, मम्मी पापा आपसे निवेदन करती हूं जिस तरह मैं अपने प्राण त्याग रही हूं उसी तरह इसको भी मौत देना”

मौत से पहले ये आखिरी खत

प्रतीक्षा ने अपनी मौत से पहले ये आखिरी खत लिखा था। यानी ये बबेरू के एक कॉलेज में पढने वाली प्रतीक्षा का सुसाइड नोट है और सुसाइड नोट से साफ है कि इस कमसिनी में प्रतीक्षा ने जबरदस्त दबाव और परेशानी में आ कर खुदकुशी की है और ये दबाव उसपर एक शोहदा आशिक डाल रहा था। ये दर्दनाक घटना यूपी के बांदा जिले की है। यहां शोहदे से परेशान 10वीं की छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने खुदकुशी कर ली। अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा जिस तरह से मैं अपने प्राण त्याग रही हूं उसी तरह इसको (शोहदे) को भी मौत देना। दरअसल प्रतीक्षा बिसंडा इलाके में अपने मा बाप के साथ रहती थी। 

शोहदे से परेशान 10वीं की छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया

प्रतीक्षा को लगातार गांव का एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। जबरन फोन में बात करने का दबाव बनाता था। बात ना करने पर रास्ता रोककर छेड़खानी किया करता था। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी को उससे बात करने से रोका तो आरोपी युवक धमकियां देने लगा। जिससे परेशान छात्रा ने खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त पिता दुकान पर थे, मां घरेलू काम कर रही थी। खुदकुशी की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शोहदे युवक के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.) 

    follow google newsfollow whatsapp