UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) से बड़ा अजीब मामला सामने आया है. यहां मेहंदी लगे दूल्हे के हाथों में पुलिस ने हथकड़ी पहना दी. ये मामला है फिरोजाबाद के रसूलपुर का जहां युवक प्रशांत गुप्ता की 21 अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन मंडप की जगह दूल्हा थाने पहुंच गया. शादी को लेकर बारात की तैयारी हो रही थी तभी पुलिस ने दूल्हे प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक प्रशांत के ऊपर 12 मुकदमे दर्ज है और रसूलपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी ने लड़की वालों से अपने अपराधिक इतिहास छुपा रखे तो और शादी करना चाह रहा था. प्रशांत पर आरोप है कि वो लड़कियों से शादी के नाम पर शोषण करता था. उसके खिलाफ नशे की तस्करी का भी मामला दर्ज है. फिरोजाबाद के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाए है कि उनके साथ संबंध बनाए थे और इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मंडप की जगह दूल्हा पहुंचा जेल, महंदी लगे हाथों में लगी हथकड़ी
UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दूल्हे के हाथ में लगी थी महंदी पर मंडप की जगह पहुंचा जेल.
ADVERTISEMENT
Social Media
22 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 22 2023 9:30 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT