Atiq Ahmad and UP Police: उमेश पाल हत्याकांड के बाद दो सरकारी गनर की हत्या के बाद से ही यूपी पुलिस अतीक अहमद और उसके परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों की तलाश में दर दर भटक रही है। हालांकि अतीक तो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसका भाई अशरफ बरेली की जिला कारागार में है। लेकिन उससे परिवार के बाकी लोग कहां हैं ये सवाल अब अचानक बड़ा सा होने लगा क्योंकि अतीक के दो नाबालिग लड़के हैं अहज़म और अबान।
UP Crime: खत्म हुआ अतीक अहमद के दो बेटों का सस्पेंस, दोनों राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में मौजूद
UP News: धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में लगाई रिपोर्ट में कहा है कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एजम अहमद और अबान अहमद प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में मौजूद हैं।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
24 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 24 2023 4:58 PM)
इत्तेफाक से दोनों ही गायब थे। पहले खबर आई थी कि अहज़म और अबान को पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। लेकिन पुलिस ये बताने को तैयार नहीं थी कि दोनों को किस बाल सुधार गृह में रखा गया है।
ADVERTISEMENT
इस कहानी में ट्विस्ट तब पैदा हुआ जब सीजेएम कोर्ट में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अर्जी लगाई और अपने दोनों बेटों के बारे में जानकारी मांगी तो पुलिस ने कोर्ट को बाकायदा हलफनामा देकर बताया कि 2 मार्च को कसारी मसारी इलाके में अहज़म और अबान को लावारिस हालत में घूमते देखा तो दोनों को खुल्दाबाद के बाल संरक्षण गृह में दाखिल करवा दिया गया था।
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था क्योंकि लाख तलाश के बाद भी उन्हें उनके बच्चे नहीं मिले थे। अब यूपी पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए बताया है कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे एजम अहमद और अबान अहमद प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि प्रयागराज में एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश में पुलिस पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद और उसके करीबियों के साम्राज्य पर बुलडोजर भी चल रहा है। लेकिन सरकार ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास की शुरुआत की थी और अब वो आवास बनकर तैयार है। जिस जमीन पर कभी माफिया का बोलबाला था जिसके सामने से गुजरने में आम आदमी खौफ खाता था अब उसी जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास में लोग रहेंगे।
ADVERTISEMENT