Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ज्वेलरी दुकान (Jewellery Shop) में हुई लूट (Robbery) का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि लुटेरे किस कदर बेखौफ हैं और वह बार-बार दुकान मालिक पर हथियार तान कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण अपने बैग में भर रहे हैं।
UP Crime: ज्वेलरी शोरुम में लाखों की लूट, व्यापारी को मारी गोली, देखिए CCTV
Bulandshahr Robbery: यूपी के बुलंदशहर में बेखौफ लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों के आभूषण लूट लिए, इस वारदात का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
ADVERTISEMENT
07 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
व्यापारी को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात
ADVERTISEMENT
दुकान में मौजूद एक महिला जो काले कपड़े पहने हुए हैं उसको भी ये लुटेरे धमकाते हैं। जैसे ही दुकान का मालिक लॉकर बंद करने की कोशिश करता है युवक उसकी पीठ में गोली मार देते हैं। दुकान में मौजूद दूसरे शख्स को डरा धमका कर ये बदमाश तिजोरी में रखे जेवरात बैग में भर कर फरार हो जाते हैं।
दरअसल बदमाशों ने जिस सर्राफा व्यापारी को गोली मारी उनका नाम राहुल था। राहुल की बुलंदशहर के धमेड़ा अड्डे पर सर्राफा की दुकान है। सफेद कमीज पहने राहुल जैसे ही अलमारी बंद करने की कोशिश करते हैं बदमाश उन्हे गोली मार देते हैं। गोली लगने से राहुल जमीन पर गिर पड़ते हैं।
हैरानी की बात ये है कि 3 दिन गुजर जाने के बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि लुटेरों की तलाश में 7 टीमें बनाई गई हैं। गोली लगने से घायल व्यापारी राहुल का ऑपरेशन के बाद पीठ में लगी दो गोलियां निकाल दी गयी है और राहुल फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
ADVERTISEMENT