Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू के घर पहुंचे CM भगवंत मान, मूसेवाला के पिता से मिले

Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) के घर आज हंगामा हुआ। वहां आम आदमी पार्टी के विधायक पहुंचे थे, जिनका गांववालों ने जमकर विरोध किया। सीएम भगवंत मान मूसेवाला के घर पहुंचे।

CrimeTak

03 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) की हत्या के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान मूसेवाला के घर पहुंचे। वहां उन्होंने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और आश्वासन दिया। इस मामले में टीमें काम कर रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है।

काफी देर तक वो मूसेवाला के पिता से बातचीत करते रहे। सीएम ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम मान के आने से पहले मूसेवाला के घर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। इसके अलावा सीएम की सिक्योरिटी वहां पहले ही पहुंच गई थी।

इससे पहले विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा था।

    follow google newsfollow whatsapp