पाकिस्तान गई अंजू और सीमा हैदर में उलझे रहे, शाहजहांपुर में तो साउथ कोरिया से आ गई बहू

South korean girl in up: साउथ कोरिया की 23 साल की लड़की किम बोह नी को शाहजहाँपुर का लड़का सुखजीत सिंह इतना पसंद आया कि वह दोनों देशों की सीमा पार कर गई और भारत आई.

Crime News

Crime News

20 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 20 2023 3:30 PM)

follow google news

South korean girl in up: साउथ कोरिया की 23 साल की लड़की किम बोह नी को शाहजहाँपुर का लड़का सुखजीत सिंह इतना पसंद आया कि वह दोनों देशों की सीमा पार कर गई और भारत आई. शाहजहाँपुर पहुँचने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। दोनों ने शाहजहाँपुर के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए. इस अनोखी शादी की इस समय खूब चर्चा हो रही है.

सुखजीत और किम की शादी एक स्थानीय गुरुद्वारे में हुई थी. इस शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था. परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने आये थे.

सुखजीत सिंह और किम बोह नी की मुलाकात छह साल पहले हुई थी. दरअसल, सुखजीत छह साल पहले दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में एक कॉफी रेस्टोरेंट में काम करने गया था. किम भी वहीं काम करती थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों प्यार के बंधन में बंध गए.

सुखजीत सिंह छह माह की छुट्टी पर अपने घर शाहजहांपुर आए हैं। इस दौरान किम दक्षिण कोरिया में अकेली हो गईं. उन्हें यह दूरी पसंद नहीं थी. इसके बाद वह शाहजहाँपुर भी पहुँची। किम को घर पर देखकर सुखजीत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

    follow google newsfollow whatsapp