जेल में बंद पति को पहुंचा रहीं थीं ड्रग्स व मोबाइल, दो महिलाएं गिरफ्तार

Punjab Crime News: जेल में अपने पतियों से मिलने पहुंची दो महिलाएं ड्रग और मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

19 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 19 2023 1:20 PM)

follow google news

Punjab Crime News: जेल में अपने पति को नशा और मोबाइल देती दो महिलाएं पकड़ी गईं। जानकारी के मुताबिक जेल में बंद अपने पति कैदी तक ड्रग्स पहुंचाई जानी थी। फरीदकोट की केंद्र मॉडर्न जेल में बंद दो कैदी जिनकी पत्नियों द्वारा अपने सामान में छिपाकर लाए गए नशीले पदार्थ और मोबाईल मिले। 

पति को नशा और मोबाइल देती दो महिलाएं पकड़ी

बैग में 30 ग्राम ड्रग, 105 ग्राम सल्फास और एक सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन मिला था। ये सारा सामान तलाशी दौरान पकड़ा गया। जिसके बाद जेल विभाग ने सिटी पुलिस को इत्तेला दी और महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। जिला पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाआध्यक्ष गुलजिंदर पाल ने बताया कि जेल प्रशासन को मिली शिकायत पर दो महिलाएं प्रीति पत्नी सतीश कुमार और सिमरन पत्नी प्रदीप कुमार जिनके दोनों पति जेल में बंद हैं, कल ये दोनों महिलाएं मिलने के लिए आई थीं। दोनों की तलाशी ली गई तो सामान में 30 ग्राम सफेद, 105 ग्राम सल्फास और एक मोबाइल फोन छिपा हुआ मिला। महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशाल नाम के उस कैदी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसे ड्रग पहुंचाई जानी थी।

    follow google newsfollow whatsapp