Murder Case: राजधानी दिल्ली (Delhi News) में स्कूल बच्चे की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. आठवीं के छात्र को जब उसके दोस्त ने देखा कि वो स्कूल परिसर में सिगरेट पी रहा है तो उसने शिकायत करने की धमकी दी. बस इतनी सी बात पर दो नाबालिगों ने 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दोनो नाबालिगों को पकड़ा और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया.
आठवीं के स्टूडेंट स्कूल में पी रहे थे सिगरेट, शिकायत के डर से कर दिया दोस्त का कत्ल
Delhi News: स्कूल में सिगरेट पी रहे बच्चे ने ले ली अपने ही दोस्त की जान, आठवीं क्लास के बच्चें स्कूल परिसर में कर रहे थे ऐसा काम.
ADVERTISEMENT
Social Media
29 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 29 2023 5:16 PM)
ADVERTISEMENT
Murder Case:पुलिस के मुताबिक 12 साल का सौरभ आठवीं का छात्र है, इसने दो छात्रों को स्कूल परिसर में सिगरेट पीते हुए देखा, तो सौरभ ने उनसे कहा की वो इस बात की शिकायत स्कूल प्रशासन से कर देगा. इसके बाद वो दोनों छात्र सौरभ को बहला फुसला कर सुनसान इलाके में ले गए और फिर उसे इस कदर पत्थर से मारा की सौरभ की मौत हो गई. पुलिस ने मौके से खून लगा सफेद गमछा और कुछ पत्थर बरामद किए थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और पूछताछ के बाद दो बच्चों को पकड़ा है.
ADVERTISEMENT