Mumbai News: उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई गई, दी गई Z प्लस सुरक्षा

Mukesh Ambani: पहले मुकेश अंबानी को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर MHA ने बढ़ाई सुरक्षा।

CrimeTak

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Mukesh Ambani Security: जानकारी के मुताबिक पेमेंट बेसिस पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सुरक्षा MHA ने बढ़ा दी है। एंटीलिया (Antilia) के पास केस होने के बाद सुरक्षा (Security) मजबूत करने पर काफी दिनों से विचार चल रहा था। सभी पैरामीटर्स की जांच होने के बाद अब MHA ने सुरक्षा इंतेजामों को अपग्रेड कर दिया है। 

अब सवाल ये है कि Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में क्या क्या रहेगा? तो आपको बता दें कि सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक जिस वीवीआईपी को Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। इनके चारो तरफ कई लेअर की सुरक्षा चेन होती है। कड़ा पहरा होता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 58 से ज्य़ादा कमांडो Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात होंगे। NSG का हर कमांडो मार्शल आर्ट्स में सक्षम होता है।

सुरक्षा मामलों की येलो बुक के मुताबिक 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड 6 PSO, एक समय मे राउंड द क्लॉक 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक 5 वाचर्स दो पाली में रहते हैं। इतना ही नहीं एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। जिसको सुरक्षा दी जा रही है उस व्यक्ति के घर घर मे दाखिल होने वाले लोगो की जांच के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। 24 घंटे 7 दिन ट्रेंड 6 ड्राइवर भी होते हैं।

कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को साल 2013 में Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।दरअसल मुकेश अंबानी को ये सुरक्षा खुफिया एजेंसियों के तरफ से उन पर आतंकी हमले के खतरे की आशंका जताने के बाद मिली है। अंबानी परिवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की धमकी के बाद तत्कालीन सरकार ने साल 2013 में Z सिक्योरिटी देने का फैसला लिया था।

    follow google newsfollow whatsapp