नवाब मलिक ने फोड़ा एक और 'बम'! जारी किया मुस्लिम नाम वाला समीर वानखेड़े का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने फिर से समीर वानखेड़े पर निशाना तानते हुए, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जारी कर मुस्लिम होने का आरोप लगाया, Get the latest crime news daily in Hindi on CrimeTak.in

CrimeTak

18 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को एक नया खुलासा किया। एनसीपी नेता मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का धर्म बताने के लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया। मलिक ने इस सर्टिफिकेट को जारी कर वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाया। मलिक ने दो सर्टिफिकेट को पेश किया है, जो सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल का लिविंग सर्टिफिकेट है। यह दोनों सर्टिफिकेट समीर वानखेडे के हैं, जिनमें उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेडे़ लिखा है।

इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा, 'सच का आइना जमाने को दिखाते जाएंगे झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएंगे।' बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। हालांकि, आर्यन की जेल से रिहाई हो चुकी है और वानखेड़े भी फिलहाल इस मामले की जांच से बाहर है। बावजूद इसके एनसीपी नेता वानखेड़े पर आए दिन अलग अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं। 

बीते मंगलवार को नवाब मलिक ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) क्रूज पार्टी के आयोजक काशिफ खान को बचाने की कोशिश कर रही है। मलिक ने पूछा है कि मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और काफिश खान के बीच क्या संबंध हैं? मलिक ने मंगलवार को कहा कि वो यह जानना चाहते हैं कि एनसीबी क्रूज पार्टी के आयोजकों में से एक काशिफ खान को क्यों बचा रही हैं? उन्होंने पूछा कि ड्रग एजेंसी के अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ काशिफ के क्या संबंध थे?

मलिका ने दावा किया कि खान और वानखेड़े के बीच मजबूत रिश्ता है। इसके अलावा मलिक ने एनसीबी के गवाह केपी गोसावी और दिल्ली के एक 'मुखबीर' के कथित चैट को भी ट्वीट किया, जिसमें कहा गया 'वे उन लोगों को फंसाने की योजना बना रहे थे जो कॉर्डेलिया क्रूज पर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।'

    follow google newsfollow whatsapp