अस्पताल के टॉयलेट में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, फ्लश चला पानी में बहाया, ऐसे खुला राज

minor delivered premature baby in hospital washroom, tried to flush it out

CrimeTak

03 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

दरअसल कोच्चि की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के पेट में बार-बार दर्द हो रहा था। वो इसकी शिकायत अपनी मां से तो कर रही थी लेकिन जब भी उसकी मां उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश करती तो वो जाने से इंकार कर देती। आखिरकार 1 सितंबर को काफी दबाव के बाद लड़की मां के साथ अस्पताल जाने के लिए राजी हुई।

जब वो कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंची तो अचानक बेटी के पेट में दर्द शुरु हो गया। उसने अपनी मां को कहा कि वो वॉशरुम तक जा रही है और थोड़ी देर में लौटेगी। वॉशरुम में जाने के बाद उस नाबालिग लड़की ने छह महीने के एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद बच्ची ने उसे टॉयलेट में फ्लश कर बहाने की कोशिश की। जब उसे लगा कि बच्चा बह गया है तो वो टॉयलेट के बाहर आकर चेकअप के लिए चली गई।

लड़की के टॉयलेट के बाहर जाने के बाद कोई और उसका इस्तेमाल करने के लिए अंदर गया तो बच्चे में भ्रूण को देखकर हैरान रह गया। उसने तुरंत अस्पताल प्रशासन को इसके बारे में बताया। अस्पताल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, मौके पर पहुंची पुलिस ने उस वक्त अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चैक किया गया तो देखा गया कि नाबालिग ने उस महिला से पहले टॉयलेट का इस्तेमाल किया था।

लड़की से जब पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि वायनाड के रहने वाले 20 साल के एक शख्स ने उसके साथ रेप किया था जिसकी वजह से वो प्रेगनेंट हो गई थी। उसकी प्रेगनेंसी को लगभग छह महीने का वक्त बीत चुका था। डर की वजह से उसने इसके बारे में अपने परिवार को नहीं बताया लेकिन अब लड़की को प्रेगनेंसी की वजह से परेशानी होने लगी थी।

जब वो चैकअप के लिए आई तो टॉयलेट में उसकी डिलीवरी हो गई। पुलिस नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की और उसे गिरफ़्तार कर लिया। साल 2018 में भी केरला में एक ऐसी ही वारदात सामने आई थी जब एक बिल्डिंग की सीवर लाइन सही करने के दौरान प्लंबरों को एक वक्त से पहले पैदा हुए बच्चे का शव मिला था।

    follow google newsfollow whatsapp