हरियाणा के रेवाड़ी में दिन दहाड़े एक लग्जरी कार BMW चोरी होने की सूचना ने पुलिस को बेचैन कर दिया. कार को ढूंढने में पुलिस ने खूब पसीना बहाया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कार को ढूंढ निकाला और उसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ कार चोरी नहीं, बल्कि कार के मालिक ने ही अपने दोस्त को दी थी. बता दें कि गुरुग्राम के मानेसर के गांव नैनवाल निवासी देवेन्द्र कंप्यूटर रिपेयर का काम करता है. उसने एक BMW कार ली हुई है. मंगलवार को वो रेवाड़ी में अंबेडकर चौक पर मनोहर डाइग्नोस्टिक सेंटर पर आया और पर्ची कटवाई. उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी कार अल्ट्रासाउंड के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई चोरी कर ले गया. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी थी.
दोस्त की बातों में आ BMW की कार चुरा ली, लेकिन पुलिस की एक लठ ने सारी पोल खोल दी
man arrested for making false story of car lost foe insurance
ADVERTISEMENT
23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस को शुरूआत में ही उसकी बातों पर शक हो गया था, क्योंकि कार चोरी की टाइमिंग के वक्त इस चौक में काफी भीड़ होती है. जबकि कुछ मिनट में ही कार चोरी होना इतना असान भी नहीं है. फिर भी पुलिस ने कार को ढूंढने के लिए जी जान लगा दी. पुलिस कार की तलाश में गुरुग्राम के गांव खलीलपुर तक पहुंची और फिर कार को बरामद कर लिया. इसके साथ ही रवि नाम के एक शख्स को पकड़ा. रवि से सख्ताई से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया.
दरअसल, देवेन्द्र पर काफी कर्ज है. इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने अपनी BMW कार चोरी होने की साजिश रची और इसमें अपने दोस्त रवि को शामिल किया. पूछताछ में सामने आया कि देवेन्द्र के पास दो चाबी थी. उसने एक चाबी रवि को देकर खुद ही यहां से रवाना किया था और फिर बाद में पुलिस को कार चोरी होने की सूचना दे दी. देवेन्द्र चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराकर इंश्योरेंस क्लेम लेने की फिराक में था. फलिहाल पुलिस ने देवेन्द्र और उसके दोस्त को हिरासम में लेकर आगे की कार्वाई शुरू कर दी है
ADVERTISEMENT