मलयालम कॉमेडियन की पत्नी का शव घर में छत से लटका मिला, एक्टर घर में सो रहा था, गहराया शक

Kerala Crime: मलयालम फिल्मों के जाने माने कॉमेडियन मुश्किल में फंस गए हैं। एक्टर उल्लास की पत्नी आशा का शव घर में खुली छत से लटका हुआ मिला। आत्महत्या के इस मामले में पुलिस एक्टर पर शक कर रही है।

CrimeTak

21 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Kerala Crime: केरल की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। मलयालम फिल्मों (Malyalam Films) के जाने माने एक्टर (Actor) और कॉमेडियन (Comedian) उल्लास पंडालम की पत्नी का शव घर में मिला।

मौके पर पहुँची पुलिस के मुताबिक उल्लास की पत्नी का शव घर की छत से लटका हुआ पाया गया। लेकिन इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि एक दिन पहले ही उल्लास ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी पत्नी की गुमशदुगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस में लिखी रिपोर्ट के मुताबिक उल्लास की पत्नी आशा अचानक लापता हो गई। पुलिस ने इस मामले में आशंका जाहिर की है कि उल्लास की पत्नी आशा ने खुदकुशी की है। लेकिन जिस वक़्त आत्महत्या हुई थी उस वक्त बच्चे घर में सो रहे थे और उल्लास भी घर पर ही मौजूद थे।

Suicide Suspance: पुलिस के मुताबिक आशा का शव उस वक़्त बरामद हुआ जब उल्लास ने पुलिस में जाकर उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस तफ्तीश के लिए घर पहुँची थी। पुलिस को उल्लास ने बताया था वो जब अपनी पत्नी को तलाश करने के लिए घर की पहली मंजिल पर पहुँचा तो वहां उसे उसके बच्चे सोते हुए मिले। लेकिन आशा वहां नहीं थी। उसके बाद ही उसने पुलिस में आशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

इस बात को लेकर सवालों का सिर उठने लगा है कि उल्लास को जब अपनी पत्नी घर पर नहीं दिखी तो उसने आस पास ठीक से तलाश करने की बजाए पुलिस में रिपोर्ट क्यों लिखवाई। लिहाजा पुलिस ने अब इस एंगल से जांच का सिलसिला शुरू किया है।

Mysterty Of death: इसी बीच आशा के पिता ने अपनी बेटी की मौत को एक साज़िश करार दिया है। आशा के पिता शिवनंदन का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि वो किसी गहरी साजिश का शिकार हुई है।  

शिवनंदन के मुताबिक आशा और उल्लास के बीच संबंध अच्छे थे और दोनों में कभी भी झगड़ा होते नहीं देखा। लिहाजा ऐसे में इस बात पर भी शक हो रहा है कि किसी वजह से आशा की मानसिक हालत खराब हुई हो...। ऐसे में शिवनंदन ने पुलिस ने बयान दिया है कि उनके परिवार ने उल्लास पर इस मामले में कोई आरोप नहीं लगाया है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर पूरी तहकीकात कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp