लखनऊ में बड़ा हादसा, मकान गिरने से 5 लोगों की मौत, पुलिस कर रही है जांच

Lucknow House Collapsed : यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग के आनंद नगर इलाके में मकान गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर

एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर

16 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 16 2023 11:05 AM)

follow google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lucknow House Collapsed : यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित आलमबाग के आनंद नगर इलाके में मकान गिरने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर काम कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, ये घटनाआनंद नगर के फतेहअली चौराहे के किनारे वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी में हुई। यहां एक मकान ढह गया, जिसमें पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी।

इस हादसे में 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। मृतकों के नाम सतीश चंद्र (उम्र - 40 साल) सरोजनी देवी (उम्र- 35 साल),  हर्षित (उम्र- 13 साल),  हर्षिता (उम्र - 10 साल) और अंश  (उम्र- 5 साल) हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp